पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, उप्र में सात चरणों में होगा मतदान
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा। वहीं, पंजाब और गोवा में एक ही दिन चार फरवरी को मतदान होगा तथा उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।मणिपुर में दो चरणों में चार और आठ मार्च को मतदान होगा । इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी।
Poll schedule for five states announced, UP votes in 7 phases
The high-stakes assembly elections in UP will be held in seven phases between February 11 and March 8, while Punjab and Goa will go to polls together on February 4, Uttarakhand on February 15 and Manipur in two phases on March 4 and 8, with counting to be held on March 11.
एयर मार्शल संजय शर्मा ने वायु सेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
एयर मार्शल संजय शर्मा ने 1 जनवरी 2017 को वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
एयर मार्शल संजय शर्मा 12 जुलाई 1979 को एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रोनिक्स) स्ट्रीम के जरिए भारतीय वायु सेना में शामिल हुए।
Air Marshal Sanjay Sharma takes over as Air Officer-in-Charge Maintenance at Air Headquarters
Air Marshal Sanjay Sharma assumed the responsibilities of Air Officer-in-Charge
Maintenance at Air Headquarters, New Delhi on 01 January 2017.
The Air Marshal was commissioned in the Aeronautical Engineering (Electronics) branch of IAF on 12 July 1979.
You May Also Like : Arthur Morris inducted into the ICC Cricket Hall of Fame