1. Mahendra Singh Dhoni stepped down as India's limited-overs captain.
महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान का पद छोड़ा।
2. U.S. President-elect Donald Trump appointed Indian-American Raj Shah as Deputy assistant and Communications and Research Director.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय अमेरिकी राज शाह को उप सहायक और संचार एवं अनुसंधान निदेशक नियुक्त किया।
3. Renowned sitar player Abdul Halim Jaffer Khan died. He was 88.
प्रख्यात सितार वादक अब्दुल हलीम जाफर खान का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
4. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi has approved signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Kenya on bilateral cooperation in the field of agriculture and allied sectors.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और केन्या के बीच कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्तक्षार को मंजूरी दी।
5. Indian women's football team won their fourth consecutive South Asian Football Federation (SAFF) women's championship title by defeating Bangladesh 3-1 in the final at the Kanchenjunga Stadium.
भारतीय महिला फुटबाल टीम ने कंचनजंगा स्टेडियम में हुए दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) खेलों के फाइनल में बांग्लादेश को 3-1 से हराकर लगातार चौथी बार सैफ महिला चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
6. Google CEO Sundar Pichai, announced two new initiatives for small and medium businesses in India - 'Digital Unlocked' and 'My Business Websites'.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) के लिए दो अहम पहलों - 'डिजिटल अनलॉक्ड' और 'माय बिजनेस वेबसाइट्स' की घोषणा की।
7. Government approved an agreement between India and Uruguay on co-operation and mutual assistance on Customs matters.
सरकार ने भारत और उरग्वे के बीच सीमा शुल्क मुद्दों पर सहयोग एवं आपसी सहायता के लिए समझौते को मंजूरी प्रदान की।
8. Prime Minister Narendra Modi launched a postal stamp dedicated to Guru Gobind Singh to mark his 350th birth anniversary.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की 350 जयंती के उपलक्ष्य में उनके नाम का एक डाक टिकट उन्हें समर्पित किया।
9. Pakistani batsman Younis Khan became the first player in cricket history to score centuries in 11 nations.
पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनिस खान 11 देशों में शतक लगाने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने।
10. Technology giant Apple has confirmed that it will invest $1 billion in a $100 billion technology fund being set up by Japan’s SoftBank Group.
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने पुष्टि की है कि वह जापान के सॉफ्टबैंक समूह द्वारा स्थापित 100 अरब डॉलर वाले प्रौद्योगिकी कोष में $ 1 अरब का निवेश करेगी ।
You May Also Like : Top Headlines - 05.01.2017
You May Also Like : Top Headlines - 05.01.2017