1. India and Portugal signed six agreements - including one on defence cooperation.
भारत और पुर्तगाल ने रक्षा सहयोग सहित छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
2. Prime Minister Narendra Modi launched Pravasi Kaushal Vikas Yojana (PKVY), a skill development program targeted at Indian youth seeking overseas employment.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी कौशल विकास योजना (पीकेवीवाई) का शुभारंभ किया। इस कौशल विकास कार्यक्रम से भारतीय युवाओं को विदेशों में रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
3. The tax department said that General Anti-Avoidance Rule (GAAR) will kick in from April 1, 2017.
आयकर विभाग ने कहा है कि जनरल एंटी-अवॉयडेंस रूल (गार), 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाएगा।
4. Union Minister of Power, Coal, New & Renewable Energy and Mines, Piyush Goyal dedicated the Street Lighting National Programme (SLNP) to the nation. It is the World’s Largest Street Light Replacement Programme.
केन्द्रीय बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम (एसएलएनपी) देश को समर्पित किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम है।
5. 'National e-Governance award' will be conferred upon Gurugram district administration at the 20th national conference on e-Governance.
गुरूग्राम जिला प्रशासन को ई-प्रशासन पर होने वाले 20वें राष्ट्रीय सम्मेलन में 'राष्ट्रीय ई प्रशासन पुरस्कार' दिया जाएगा।
6. An IIT Kharagpur alumnus, Parag Havaldar has won the prestigious Technical Achievement Award, popularly called the `Technical Oscar', awarded by the Academy of Motion Pictures and Sciences.
आईआईटी खड़गपुर के एक पूर्व छात्र, पराग हवलदार ने टेक्निकल अचीवमेंट अवार्ड जीता। यह अवार्ड अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज द्वारा दिया गया है और यह 'टेक्निकल ऑस्कर' के नाम से मशहूर है।
7. Former Iranian president Akbar Hashemi Rafsanjani died. He was 82.
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशमी रफसंजानी का निधन हो गया। वह 82 साल के थे।
8. Sunil Amrith, Professor, Department of History, Harvard University has been awarded Infosys Prize 2016 in Humanities.
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर, सुनील अमृत को मानविकी में इंफोसिस पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया।
9. Novak Djokovic from Serbia won the 2017 Qatar Open tennis title in the men’s single category.
सर्बिया के नोवाक जोकोविच से पुरुषों की एकल वर्ग में 2017 कतर ओपन टेनिस खिताब जीता।
10. Cuesports ace Pankaj Advani defeated two-time defending champion Aditya Mehta by 5-1 to win the 3rd Kolkata Open National Invitation Snooker Championship 2017.
दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने दो बार के गत चैम्पियन आदित्य मेहता को 5-1 से हराकर तीसरे कोलकाता ओपन राष्ट्रीय आमंत्रण स्नूकर चैम्पियनशिप 2017 का खिताब जीता।
You May Also Like : Top Headlines - 09.01.2017
You May Also Like : Top Headlines - 09.01.2017