देश के कई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई थी और इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए इंस्टीट्यूट बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा का आयोजन किया था। अब मेंस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और उनका इतंजार लगातार लंबा होता जा रहा है।
हालांकि अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो मार्च के शुरुआती हफ्ते में इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने पहले प्रारंभिक परीक्षा पास की थी और मेंस परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा। बता दें कि आईबीपीएस इन पदों के लिए इंटरव्यू का भी आयोजन करता है जबकि क्लर्क भर्ती में ऐसा नहीं है।
दरअसल पहले भी यह बताया जा रहा था कि फरवरी में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि आईबीपीएस ने 18 दिसंबर को देश के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया था।
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा की कैटेगरी से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट चैक कर लें।
गौरतलब है कि साल 2011 में आईबीपीएस ने अधिकारियों और क्लर्क के चयन के लिए कॉमन रिटन एग्जाम की घोषणा की थी और अब यह परीक्षा 19 पब्लिक सेक्टर और रिजनल रुरल बैंक के लिए आवश्यक कर दी गई है। बता दें कि आईबीपीएस की यात्रा साल 1975 से शुरू हुई थी।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU