mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 27.02.2017

Mahendra Guru
  DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 27.02.2017
1. Union Minister of State for Minority Affairs (Independent Charge), Mukhtar Abbas Naqvi chaired the first meeting of Committee on "Cultural Harmony Conclave". 

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मुख्तार अब्बास नकवी ने "सांस्कृतिक सद्भाव समागम" कार्यक्रम पर गठित समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। 

2. The Board of state-owned ONGC has approved signing of definitive agreements for buying debt- laden GSPC's entire 80 per cent stake in KG-basin natural gas block for $ 1.2 billion. 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक मंडल ने ऋण बोझ तले दबी जीएसपीसी के केजी बेसिन स्थित प्राकृतिक गैस ब्लॉक में उसकी समूची 80 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.2 अरब डालर में खरीदने के लिये बाध्यकारी करार पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी।

3. Captain Virat Kohli remained the highest-placed Indian batsman at second, while off-spinner Ravichandaran Ashwin held on to his top position in both the bowlers' and all-rounders' list of the latest ICC Test rankings issued.

कप्तान विराट कोहली जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

4. Former Lok Sabha MP Chunchun Yadav passed away in Bhagalpur. He was 85.

पूर्व लोकसभा सदस्य चुनचुन यादव का भागलपुर में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

5. Mahindra Agri Solutions Ltd (MASL), a wholly-owned subsidiary of Mahindra & Mahindra announced the launch of 'My Agri Guru', an advisory platform for farmers that has been introduced as a mobile app. 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूर्ण अनुषंगी महिंद्रा एग्री सोल्यूशंस लि. (एमएएसएल) ने किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हिंदी व अंग्रेजी में उपयोगी सूचना एवं सलाह सुलभ कराने के लिये मोबाइल एप ‘माई एग्री गुरू’ शुरू किया। इसे जल्दी ही अन्य भारतीय भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा।

6. Telangana government launched RICH - Research and Innovation Circle of Hyderabad - an initiative by the government and research establishments such as CCMB, IICT, LV Prasad Eye Institute and ICRISAT to take research work to marketable product or service.

तेलंगाना सरकार ने एक नई पहल रिसर्च एंड इनोवेशन सर्किल आफ हैदराबाद -रिच पेश की। यह पहल सरकार और शोध प्रतिष्ठानों जैसे- सीसीएमबी, आईआईसीटी, एलवी प्रसाद नेत्र संस्थान और इक्रिसैट ने पेश की है।

7. According to data released by the Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP), India attracted $46 billion foreign direct investment (FDI) in 2016.

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने 2016 में $46 अरब के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित किया।

8. The Athletics Federation of India (AFI) Executive Council members decided to hold two new national competitions focussing on 400m and Javelin Throw events.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने 400 मीटर और भाला फेंक को विशेष ध्यान में रखते हुए दो नयी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की।

































































0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.