पलानीस्वामी चुने गये अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता, पनीरसेल्वम निलंबित
अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद तमिलनाडु में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उनके विश्वासपात्र ई के पलानीस्वामी को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इससे पहले शशिकला ने विद्रोही नेता ओ पनीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
Palaniswami is AIADMK legislature party leader, Panneerselvam expelled
In fast paced developments, Sasikala loyalist Edappady K Palaniswami was today elected as Legislature Party Leader following the conviction of the AIADMK general secretary, who sacked rebel leader O Panneerselvam from the party's primary membership.
दक्षिण चीन सागर में तैरते परमाणु संयंत्र बनाएगा चीन
चीन ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर में वह प्राथमिकता के आधार पर तैरते परमाणु संयंत्र विकसित करेगा। उसकी यह कवायद विवादित समुद्रीय क्षेत्र में मौजूद द्वीपों पर बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए है।
समुद्री गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और समुद्रीय परियोजनाओं को स्थायी उर्जा उपलब्ध करवाने की खातिर आगामी पांच वर्षों में चीन तैरते परमाणु प्लेटफॉर्म के विकास को प्राथमिकता देगा।
China plans to build floating nuclear plants in South China Sea
China has said it will develop floating nuclear power plants on a priority basis in the South China Sea as it seeks to beef up electricity supply to the islands in the disputed maritime region.
China will prioritise the development of a floating nuclear power platform in the coming five years, in an effort to provide stable power to offshore projects and promote ocean gas exploitation.
उच्चतम न्यायालय ने शशिकला को भ्रष्टाचार में दोषी बताया
अन्नाद्रमुक की प्रमुख वी के शशिकला की तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद धाराशाई हो गई है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा है। इस फैसले के चलते अब वह लगभग 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी।
SC convicts Sasikala in corruption case
AIADMK chief V K Sasikala's hope of becoming chief minister of Tamil Nadu was dealt a body blow with the Supreme Court upholding her conviction in a corruption case, a verdict that bars her from contesting polls for nearly 10 years.