1. The World Bank has signed an agreement with the government to provide USD 201.50 million loan for quality engineering education across several states in India.
विश्व बैंक ने भारत के विभिन्न राज्यों में गुणवत्तायुक्त इंजीनियरिंग की शिक्षा की ओर 20 करोड़ 15 लाख डॉलर का ऋण देने के लिए सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
2. Veteran stage artist, theatre director, painter and writer Asim Basu died. He was 82.
वयोवृद्ध स्टेज कलाकार, थिएटर निर्देशक, पेंटर और लेखक असीम बसु का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
3. Senior IPS officer PVK Reddy has been appointed as the new Director General in the National Human Rights Commission (NHRC).
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीवीके रेड्डी को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया।
4. S C Bajpai has been appointed the new director general of Ordnance Factories and the chairman of Ordnance Factory Board (OFB).
एस सी वाजपेयी को आयुध निमार्णी का नया महानिदेशक और आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
5. The Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG), Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions has started its Twitter Seva ‘DARPGSEVA’.
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासनि्क सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने अपनी ट्वीटर सेवा ‘डीएआरपीजीसेवा’ आरंभ की।
6. Former Exxon Mobil Corp chairman and chief executive, Rex Tillerson sworn in as the Foreign Minister of USA.
क्सॉन मोबिल के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी रेक्स टिलरसन ने अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
7. Indian leg-spinner Yuzvendra Chahal became the first Indian bowler to take a 6-wicket in an innings of a T20 International match.
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच के एक इनिंग में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
8. The Income Tax Department launched Operation Clean Money (Swachh Dhan Abhiyan), an e-platform to analyse large cash deposits made during the demonetisation.
आयकर विभाग ने विमुद्रीकरण के दौरान की गयी बड़ी नकद जमा का विश्लेषण करने के लिए एक ई-मंच ऑपरेशन क्लीन मनी (स्वच्छ धन अभियान) का शुभारंभ किया।
9. The 19th Bharat Rang Mahotsav (National Theatre Festival) commenced in New Delhi. The 21-day festival will conclude on 21 February 2017.
19 वें भारत रंग महोत्सव (राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव) का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ। यह 21 दिवसीय महोत्सव, 21 फरवरी 2017 को समाप्त होगा।
10. Neil Gorsuch, a federal appeals court judge, was nominated to the US Supreme Court by President Donald Trump, making him the youngest nominee in 25 years.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय अपील अदालत के जज नील गोरसच को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के लिए नामित किया और इसके साथ ही वह इस पद के लिए नामित होने वाले पिछले 25 वर्षो में सबसे युवा जज बन गए हैं ।