mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 06 मार्च 2017 से 12 मार्च 2017 तक

Mahendra Guru

 जानकारी एसएससी, बैंक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है:-


करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 06 मार्च 2017 से 12 मार्च 2017 तक

•  मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 2016 के तहत मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर जितने हफ्ते करने का प्रस्ताव किया गया- 26

•  केंद्र सरकार द्वारा छोटे मछुआरों हेतु की गयी घोषणा मुद्रा योजना के तहत जितना ऋण प्रदान किया जाएगा- एक करोड़ रूपये

•  जिस केन्द्रीय अस्पताल में वीआईपी मरीजों हेतु नया काउंटर खोलने की घोषणा की गयी-  एम्स दिल्ली 

•  भोपाल-उज्जैरन यात्री गाड़ी में सात मार्च को हुए विस्फोट की जांच जिस राष्ट्रीय एजेंसी से कराए जाने की घोषणा की गयी- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण 

•  मध्य प्रदेश राज्य में विधवा महिलाओं को जो नया नाम प्रदान किया गया- कल्याणी

•  भारत और मिस्र द्वारा संयुक्त रूप से मिस्र में आयोजित हस्तशिल्प कला मेला का नाम- इंडिया बाय द नील

•  केंद्र सरकार ने सजावटी मछली पालन की पायलट परियोजना हेतु जितने राज्यों का चयन किया- 08

•  देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने जिस हाईकोर्ट के वर्तमान जज सीएस करनन के खिलाफ वारंट जारी किए- कलकत्ता हाईकोर्ट

•  आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत के जिन दो दिग्गज स्पिनरों को संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल हुआ- रविचंद्रन अश्विन एवं रविंद्र जडेजा

•  जिस केन्द्रीय मंत्री ने ऋण मुहैया कराने हेतु मुद्रा योजना की शुरुआत की- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

•  जिस केन्द्रीय मंत्री ने महिला खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान हेतु उच्च स्तरीय समिति बनाने का निर्णय लिया- खेलमंत्री विजय गोयल

•  महिला सरपंचों का राष्ट्रीय सम्मेलन जिस शहर में आयोजित हुआ- गांधीनगर

•  केंद्र सरकार ने फसल बीमा पॉलिसी हेतु जिस पहचान पत्र को अनिवार्य किया- आधार कार्ड

•  दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव जिस शहर में आयोजित किया गया- दिल्ली
•  जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने उपलब्धियां दर्शाने के लिए ‘प्रतिबिंब’ योजना की शुरूआत की- कर्नाटक
•    संयुक्त राष्ट्र संघ ने टीकाकरण कार्यक्रम हेतु भारत की जिस महिला को पहली सीनियर प्रोजेक्ट अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – डॉ सोनिका
•    जिस भारतीय विश्वविद्यालय को आईआईएससी टॉप-10 विश्विद्यालयों की सूची में शामिल किया गया - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलौर
•    आईएएनएस में एग्जीक्यूटिव एडिटर पद पर कार्यरत वह वरिष्ठ पत्रकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – अरविन्द पद्मनाभन
•    राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार देश में जितने प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रसित हैं – 58 प्रतिशत
•    भारत और ओमान के मध्य आयोजित दूसरा अल नागाह संयुक्त सैन्य अभ्यास जिस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है – हिमाचल प्रदेश
•    वर्ष 2016 की रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने जिस देश के हवाई अड्डों को सुरक्षा मानकों में प्रथम स्थान पर रखा- भारत
•    दो दिवसीय पूर्वोत्तर बिजनेस समिट जिस शहर में आयोजित किया जा रहा है- नई दिल्ली
•    अंतर्राष्ट्री य महिला दिवस आठ मार्च 2017 को आयोजित किया गया, यह दिवस सर्वप्रथम जब आयोजित किया गया- 1975
•    उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार को भारत के जिस पड़ोसी देश की सीमा पर बाड़ लगाने हेतु निधि जारी करने के आदेश जरी किए-  बांग्लादेश
•    डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु जिस निजी बैंक ने देश का पहला आधार पे लांच किया- आईडीएफसी
•    केंद्र सरकार ने छोटे मछुआरों हेतु बड़ी व आधुनिक नावें खरीदने हेतु जिस   योजना की घोषणा की- मुद्रा योजना
•    तेल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु जिस देश ने नई लाइसेंस पॉलिसी की घोषणा की- भारत
•    जिस देश ने दक्षिण कोरिया में एंटी मिसाइल सिस्टम थाड तैनात किया- अमेरिका
•    जिस मंत्री ने तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) हेतु मंजूरी पाने हेतु वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया- पर्यावरण मंत्री अनिल माधव
•    आईसीसी ने जिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 2017 महिला विश्व कप का ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया- सचिन तेंदुलकर
•    एसीआई काउंसिल इंडिया की रैंकिंग में इस एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया- जयपुर एयरपोर्ट
•    दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जिन्हें नक्सलवादियों से संबंध रखने के आरोप में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गयी- प्रोफेसर जी एन साईबाबा
•    भारत और नेपाल के मध्य आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है– सूर्यकिरण
•    वर्ष 2017 के अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव मनाये जाने का आयोजन स्थल– नई दिल्ली
•    वह वरिष्ठ भारतीय महिला वैज्ञानिक जिसके सहयोग से अग्नि-4 और अग्नि-5 मिशन में भारत ने सफलता प्राप्त की– टेसी थॉमस
•    जिस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया- वन प्लस
•    हरियाणा सरकार ने जितने जिलों में पोस्ट ऑफिस मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किए- तीन
•    टीम इंडिया का नया प्रायोजक ओपो को बनाया गया, ओपो जिसका स्थान लेगा- स्टार इंडिया
•    भाभा आण्विक अनुसंधान केंद्र (बार्क) के वैज्ञानिकों ने जिस रोग के रोगियों हेतु आयुर्वेदिक दवा का आविष्कार किया- कैंसर
•    अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीजेपी की जिस नेता ने महिलाओं हेतु 'स्त्री सम्मान' हेल्प लाइन का शुभारम्भ किया- शायना एनसी
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगदा सत्संग मठ के जितने वर्ष पूरे होने पर विशेष डाक टिकट जारी किए-100 वर्ष
•    वह बैंक जिसने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल डिवाइसेज़ के ज़रिए घर से काम करने की सुविधा शुरू की- भारतीय स्टेट बैंक
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में जिस नदी पर बने केबल ब्रिज का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज बताया जा रहा है- नर्मदा नदी
•    जिस अभिनेता को एनसीसी की केंद्रीय सलाहकार समिति के गैर-आधिकारिक सदस्य नामित किया गया- अनुपम खेर
•    केंद्र सरकार ने जितने हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के पुनरुद्धार को मंज़ूरी दी- 50
•    देश का सबसे लम्बा केबल ब्रिज इस राज्य में बनाया गया है – गुजरात
•    वह महिला जिसे मोटरसाइकिल से एवरेस्ट तक जाने हेतु नारी शक्ति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – पल्लवी फौजदार
•    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन ने इस देश के नागरिकों पर देश छोड़ कर जाने से प्रतिबन्ध लगाया – मलेशिया
•    इस बैंक ने हाल ही में 1 अप्रैल से बचत खाते में न्यूनतम राशि 5,000 रुपये रखे जाने की घोषणा की – भारतीय स्टेट बैंक
•    वह देश जिसे ट्रम्प ने नए यात्रा आदेश में सूची से बाहर किया – इराक
•    समाजवादी विचारधारा के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का नाम है, जिनका 06 मार्च 2017 को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में बीमारी के कारण निधन हो गया- रवि राय
•    केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से जितनी तेजस्विनियों को सम्मानित किया-14
•    भारतीय सेना को इंसास राइफल्स के स्थान पर आधुनिक असॉल्ट राइफल प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. सेना को इंसास राइफल्स जब दी गयी- वर्ष 1988
•    बिना कोई नया कर लागू किए हरियाणा प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया गया. संख्या के अनुसार यह प्रदेश सरकार जो बजट है- तीसरा
•    केंद्र सरकार ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की-51%
•    वह संस्था जिसने नई कॉरपोरेट घोषणा देने की प्रणाली (सीएएफएस) शुरू की है- बीएसई
•    केंद्र सरकार ने गंगा में जलचर जीव की संख्या पता लगाने हेतु सर्वेक्षण शुरू किया है.यह सर्वेक्षण जिस संस्थान के जरिये कराया जा रहा है- भारतीय वन्यजीव संस्थान
•    राज्य में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु गूगल इंडिया और जिस राज्य सरकार ने एक सहमति पत्र पर संयुक्त रूप हस्ताक्षर किए हैं- तेलंगाना सरकार
•    ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ओला ने 25,000 लोगों को प्रशिक्षण देने हेतु जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- मध्य प्रदेश सरकार
•    भारतीय ज्ञानपीठ संगठन ने जिस लोकप्रिय मलयालम लेखक और पत्राकार को 30वें मातृदेवी पुरस्कार से सम्मानित किया- एमपी वीरेन्द्र कुमार
•    इन्हें हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सचिव नियुक्त किया गया – टी जैकब
•    वह पुरुष खिलाड़ी जिसने दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट ख़िताब जीता – एंडी मरे
•    इन्हें हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – संजीव सिंह
•    भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा इन्हें वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों के कारण आजीवन बर्खास्त कर दिया गया – विजय सिन्हा
•    हाल ही में इस स्थान पर भारत का सबसे विशाल तिरंगा फहराया गया – अटारी बॉर्डर
•    श्रीलंका में लिट्टे के पूर्व सदस्यों के एक समूह ने जिस नयी पार्टी का गठन किया - रिहैबिलेटेड युनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स फ्रंट
•    सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु केंद्र सरकार ने जितनी योजनाओं हेतु आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया- 34
•    डीमोनेटाइज किए गए 500 और 1000 रुपए के नोटों को 31 मार्च 2017 तक जमा करने की अनुमति नहीं देने के मामले में जिस संस्था ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को नोटिस जारी किया- सुप्रीम कोर्ट
•    सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम - भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के जितने विशेष इस्पात संयंत्रों को बेचने की अनुमति दी- तीन
•    युद्धपोत आईएनएस विराट 6 मार्च 2017 को भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त हो गया. युद्धपोत आईएनएस विराट जितने समय से भारतीय नौसेना के बड़े में शामिल था- तीस साल
•    वह देश जो आईएसएसएफ विश्व कप 2017 में पदक तालिका में सबसे ऊपर स्थान पर है- चीन
•    जिस राज्य सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है- केरल सरकार
•    चीन की संसद नैशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) की वार्षिक बैठक से पहले सरकार ने वर्ष 2017 में सैन्य खर्चों में जितने प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है- 7%
•    वह देश जिसने उत्तर कोरिया के राजदूत कांग चोल को निष्कासित कर दिया है और देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया है- मलेशिया
•    भारत ने आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व कप में जितने पदक जीतकर 5वें स्थान पर रहा- 5 पदक

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.