2. N. Biren Singh was sworn-in as the Chief Minister of Manipur. Governor Najma Heptulla administered the oath of office and secrecy to Singh at Raj Bhavan in state capital, Imphal.
एन. बिरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल में राजभवन में सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
3. The 105th session of Indian Science Congress will be held at the city-based Osmania University from January 3 to 7 next year.
भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 105वां सत्र अगले साल तीन से सात जनवरी के बीच उस्मानिया विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।
4. According to the Mercer Quality of Living rankings 2017, Hyderabad has been ranked as the city with the highest quality of living among Indian cities.
मर्सर क्वालिटी ऑफ लिविंग रैंकिंग्स 2017 के अनुसार, हैदराबाद को भारतीय शहरों में रहने के लिहाज से नंबर वन शहर करार दिया गया है।
5. Union Cabinet approved an agreement between India-Namibia on capacity building.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-नामीबिया के बीच क्षमता निर्माण समझौते को मंजूरी दी।
6. Shreya Ghoshal has become the first Indian singer to make it to Madame Tussauds.
श्रेया घोषाल पहली भारतीय गायिका बन गयी है जिनके मोम के पुतले को मैडम तुसाद के संग्रहालय में लगाया जाएगा।
7. The Changi Airport in Singapore has been rated the world's best airport for the fifth consecutive year in a survey by research firm Skytrax.
सिंगापुर में चांगी हवाईअड्डे को अनुसंधान फर्म स्काईटेरेक्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण में लगातार पांचवें वर्ष के लिए दुनिया के सबसे अच्छे हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया है।
8. Reliance Communications said it has received approvals from market regulator SEBI and the stock exchanges for proposed demerger of its wireless business into Aircel Ltd.
रिलायंस कम्युनिकेशंस को बाजार नियामक सेबी एवं शेयर बाजारों से अपने वायरलेस कारोबार को अलग कर एयरसेल लिमिटेड में मिलाने की मंजूरी मिली।
9. The government approved signing of an agreement with Bangladesh for greater cooperation with regard to marine aids to navigation.
सरकार ने पोत परिहवन सेवाओं सहित नौवहन के क्षेत्र में सहयोग के लिए बांगलादेश के साथ व्यापक सहयोग हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।
10. The government approved the National Health Policy which proposes to provide assured health services to all in the country.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दे दी। इस नीति के जरिए देश में सभी को निश्चित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का प्रस्ताव है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU