1. Idea Cellular has approved of a merger with Vodafone India and its wholly owned subsidiary Vodafone India Mobile Services, which will create India's largest mobile phone company.
आइडिया सेलुलर बोर्ड ने वोडाफोन इंडिया लिमिटेड और इसके पूर्ण स्वामित्व वाली वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दी। इस तरह से यह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी।
2. Roger Federer claimed a record-equalling fifth ATP Indian Wells Masters title by defeating Stan Wawrinka.
रोजर फेडरर ने स्टेन वावरिंका को हराकर रिकार्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
3. An Indian-American computer scientist, Anshumali Shrivastava has won National Science Foundation's prestigious CAREER award for his research on redesigning current machine-learning processes.
भारतीय मूल के एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक अंशुमाली श्रीवास्तव को मशीन लर्निंग प्रक्रियाओं का डिजाइन फिर से तैयार करने के लिए नेशनल साइंस फाउंडेशन का प्रतिष्ठित करियर पुरस्कार मिला।
4. Author-columnist Jimmy Breslin, the Pulitzer Prize-winning chronicler died. He was 88.
अमेरिकी समाचारपत्र के जाने माने स्तंभकार और पुरस्कार विजेता रिपोर्टर जिम्मी ब्रेसलिन का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
5. Indian Council of Medical Research (ICMR) director Soumya Swaminathan has been named to a high-level group set up by UN Secretary General Antonio Guterres.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीसमआर) की निदेशक सौम्या स्वामीनाथन को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा बनाये गये उच्च स्तरीय समूह का सदस्य चुना गया।
6. Pyarimohan Mohapatra, a politician from the Odisha Jana Morcha and a Member of Parliament, passed away. He was 77.
पूर्व राज्यसभा सांसद प्यारीमोहन महापात्र का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
7. Justice Navniti Prasad Singh sworn-in as the new Chief Justice of the Kerala High Court.
न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह ने केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
8. India's Vidya Pillai won silver in the World Women Snooker Championships.
भारत की विद्या पिल्लै ने विश्व महिला स्नूकर चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता।
9. India’s longest surface tunnel in Jammu and Kashmir’s Udhampur district completed the trial run.
जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में भारत की सबसे लंबी सुरंग का परीक्षण पूरा हुआ।
10. The Union Cabinet cleared four supporting Goods and Services (GST) legislations which are helpful in the implementation of GST.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था को लागू करने में सहायक चार विधेयकों के प्रारूप को मंजूरी दे दी।
YOU MAY ALSO LIKE : DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 20.03.2017
YOU MAY ALSO LIKE : DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 20.03.2017
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU