1. Tanushree Pareek became the first woman combat officer to be commissioned in the 51-year history of the Border Security Force.
तनुश्री पारिख सीमा सुरक्षा बल के 51 साल के इतिहास में युद्ध क्षेत्र के लिये बल में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।
2. China-backed bureaucrat Carrie Lam has been elected as Hong Kong's first woman Chief Executive.
चीन समर्थित नौकरशाह कैरी लाम को हांगकांग की पहली महिला मुख्य प्रशासक के रूप में चुना गया।
3. Actor Anupam Kher has been honoured with the Kala Ratan Award by Vice President Hamid Ansari.
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अभिनेता अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
4. HDFC Bank managing director Aditya Puri's name has been featured in the list of world's 30 best CEOs, published by American financial magazine Barrons.
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी का नाम दुनिया के 30 बेहतरीन सीईओ की सूची में शामिल है। यह सूची अमेरिकी वित्तीय पत्रिका बैरोन ने प्रकाशित की है।
5. According to a latest report of Sydney-based aviation think-tank Centre for Asia Pacific Aviation (CAPA), India's domestic air passenger traffic stood at 100 million in 2016 and India has become the third largest aviation market in terms of domestic passenger traffic, beating Japan. America is ranked first and china second in this list.
सिडनी के विमानन क्षेत्र के शोध समूह सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन (सीएपीए) की नवीनतम रपट में कहा गया है कि भारत के घरेलू विमानन यात्रियों की संख्या 2016 में 10 करोड़ रही है और भारत जापान को पछाड़ते हुए तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।। इस सूची में अमेरिका पहले और चीन दूसरे स्थान पर है।
6. Ravindra Jadeja became the 10th Indian player to accomplish the all-round 'double' of 1000 runs and 100 wickets in Test cricket.
रविंद्र जडेजा 1000 टेस्ट रन और 100 विकेट का 'डबल' पूरा करने वाले दसवें भारतीय क्रिकेटर बने।
7. Ferrari's driver Sebastian Vettel defeated Mercedes driver Lewis Hamilton to win the Australian Grand Prix title.
फेरारी के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल ने मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन को हराकर आस्ट्रेलिया ग्रांप्री. का खिताब जीता।
8. State-run Pawan Hans has joined hands with public sector chopper maker Hindustan Aeronautics (HAL) to train helicopter pilots.
सार्वजनिक क्षेत्र की पवन हंस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने हेलीकॉप्टर पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए समझौता किया।
9. Indian men’s compound archery team won a gold medal at the 2017 Asia Cup ranking tournament.
भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में कंपाउंड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
10. Mumbai's Gauri Singhvi (14) has become the first girl to swim from Bandra–Worli Sea Link to the Gateway of India, which is a 36 km long route.
मुंबई की गौरी सिंघवी (14) बांद्रा-वरली सागर लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक तैरने वाली पहली लड़की बनी जोकि 36 किमी लंबा मार्ग है।