1. Indian Navy's oldest warship, INS Viraat which has spent 30 years in the Indian Navy and 27 years in the Royal Navy, was decommissioned in Mumbai.
भारतीय नौसेना में 30 साल और रॉयल नेवी में 27 साल सेवाएं देने वाले भारतीय नौसेना के सबसे पुराने युद्धपोत आईएनएस विराट को मुंबई में सेवामुक्त कर दिया गया।
2. India's largest lender SBI tied-up with global cyber security services provider Trend Micro Incorporated for the cyber security of its technology infrastructure.
भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे की साइबर सुरक्षा के लिए वैश्विक साइबर सुरक्षा सेवा प्रदाता ट्रेंड माइ्रको से गठजोड़ किया।
3. According to Fitch, India's economic growth rate is estimated to be 7.1 percent in the current fiscal and 7.7 percent in 2017-18.
फिच के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.1 प्रतिशत और 2017-18 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
4. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan honoured the director of Satish Dhawan Space Centre, P Kunhikrishnan with Vigyan Pratibha Samman.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक वैज्ञानिक पी कुन्हीकृष्णन को विज्ञान प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया।
5. Rajasthan will be awarded with the Nari Shakti Puraskar for the year 2016. This award will be given for the increase in child sex ratio in the state.
राजस्थान को वर्ष 2016 का नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार राज्य में बाल लिंगानुपात में वृद्धि के लिए दिया जाएगा।
6. Union Cabinet approved a memorandum of understanding (MoU) on renewable energy with Portugal.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुर्तगाल के साथ अक्षय उर्जा के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी।
7. Noted socialist leader and former Lok Sabha speaker Rabi Ray died. He was 90.
प्रख्यात समाजवादी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
8. Chinese smartphone maker OnePlus has roped in Bollywood veteran Amitabh Bachchan as its new brand ambassador for India.
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीनी कंपनी वनप्लस ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया।
9. Bihar Chief Minister Nitish Kumar unveiled a statue of veteran leader and former Bihar CM Ram Sundar Das in Patna.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में वयोवृद्ध नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास की प्रतिमा का अनावरण किया।
10. National Skill Development Corporation has signed an agreement with Sri Sri Ravishankar Vidya Mandir Trust, the educational wing of Art of Living, for promoting skill development and entrepreneurship among youth.
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने ऑर्ट ऑफ लिविंग की शैक्षिक शाखा श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट के साथ समझौता किया है। इसके तहत युवाओं में उद्यमिता एवं कौशल विकास किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU