mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 13.04.2017

Mahendra Guru
DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 13.04.2017

1. Department of Posts has joined hands with State Bank of India to promote SBI buddy e-wallet and POS machines for cashless transactions at Post Office counters while booking speed post and registered post items. 


डाक विभाग ने डाकघरों में स्पीड पोस्ट और पार्सल के जरिये सामान भेजने के लिये काउंटरों पर नकदरहित लेनदेन को लेकर एसबीआई बड्डी ई-वालेट तथा पीओएस मशीनों के लिये भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ हाथ मिलाया।

2. President Pranab Mukherjee gave prestigious scope award to the public sector steel company Steel Authority of India Limited (SAIL) in the 'Best Human Resource Management Functionality' category for the year 2014-15. 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को वर्ष 2014-15 के लिए 'सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधन प्रबंधन कार्यप्रणाली' श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कोप पुरस्कार दिया।

3. Electronics maker Micromax has roped in actor Anil Kapoor as its brand ambassador. 

इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी माइ्रकोमैक्स ने अभिनेता अनिल कपूर को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया।

4. India Ratings, the domestic subsidiary of Fitch Ratings, appointed Rohit Sawhney as its new chief executive officer. 

फिच रेटिंग्स की घरेलू अनुषंगी कंपनी इंडिया रेटिंग्स ने रोहित साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।

5. India defeated Malaysia by 5-1 to win the 5th Asian School Hockey Championship title. 

भारत ने मलेशिया को 5-1 से हराकर पांचवीं एशियाई स्कूल हॉकी चैम्पियनशिप का खिताब जीता।

6. Trip Advisor, the world's leading website offering travel related information, has announced 'Travelers Choice' awards for airlines. In this, Emirates has been named the world's best airline and Jet Airways have been named the India's Best Airline. 

यात्रा संबंधी जानकारियां देने वाली विश्व की प्रमुख वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए ‘ट्रैवलर्स च्वाइस’ पुरस्कारों की घोषणा की है जिसमें एमिरेट्स को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ और जेट एयरवेज को भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस चुना गया है।

7. Venkaiah Naidu, Union Minister for Information and Broadcasting, released a book titled 'Gandhi in Champaran' at National Mahatma Gandhi Museum in New Delhi. 

केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय के सहयोग से प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित विरासत पुस्तनक 'गांधी इन चम्पा्रण' का विमोचन किया।

8. Finnish mobile company Nokia signed Memorandum of Understanding (MoU) with Airtel and BSNL to work on 5G technology and connected devices in India. 

फिनिश मोबाइल कंपनी नोकिया ने भारत में 5 जी प्रौद्योगिकी और उससे जुड़े उपकरणों पर काम करने के लिए एयरटेल और बीएसएनएल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

9. Former Union Minister and former President of the Indian Badminton Association, Akhilesh Das died. He was 56.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय बैडमिंटन संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दास का निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।

10. Veteran actor Dilip Kumar has been honoured with the Living Legend Lifetime Award by the Punjab Association. 

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को पंजाब एसोसिएशन के द्वारा लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.