mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 14.04.2017

Mahendra Guru
  DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 14.04.2017

1. China successfully launched the first high-throughput communication satellite 'Shijian-13' which will enable passengers of high-speed trains to watch high-definition videos smoothly and help those at the scene of natural disasters. 


चीन ने पहले हाई थ्रूपुट संचार उपग्रह 'शिजियान 13' का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया जिसकी मदद से उच्च गति की ट्रेनों के यात्री हाई डेफीनेशन वीडियो आसानी से देख सकेंगे और इससे प्राकृतिक आपदा स्थलों पर मौजूद लोगों को मदद मिलेगी।

2. India and Australia signed five agreements for the development of sports in both the countries, including the establishment of a national level university in India similar to the Australian Sports Institute. 

भारत और आस्ट्रेलिया ने दोनों देशों में खेलों के विकास के लिये पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिनमें आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के समान ही भारत में राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय स्थापित करना भी शामिल है।

3. According to global automobile industry body Organisation Internationale des Constructeurs d'Automobiles (OICA),India was the second fastest growth market for passenger vehicles among the top five nations globally, behind China, having expanded by 7 per cent last year. 

वाहन उद्योग के वैश्विक संगठन इंटरनेशनल डेस कंस्ट्रक्टर्स डे आटोमोबाइल (ओआईसीए) के अनुसार भारत दुनिया के पांच शीर्ष देशों में यात्री वाहनों के मामले में दूसरा सबसे तेज वृद्धि वाला बाजार है। पिछले साल इसकी वृद्धि 7 प्रतिशत रही और इस मामले में चीन पहले पायदान पर है।

4. Food regulator FSSAI has entered into an agreement with US-based Decernis Ltd which will enable it to access various international regulations. 

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार (एफएसएसएआई) ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचने के लिए अमेरिकी फर्म डेकर्निस लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया।

5. According to a global study, 'World Leaders on Instagram', Prime Minister Narendra Modi has emerged as the most followed world leader on Instagram. 

वैश्विक अध्ययन 'वर्ल्ड लीडर्स ऑन इंस्टाग्राम' के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गये हैं।

6. Chairman of the Dainik Bhaskar Group, Ramesh Chandra Agrawal, passed away. He was 73. 

दैनिक भास्कर ग्रुप के अध्यक्ष रमेश चन्द्र अग्रवाल का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।

7. Indian-American doctor, Vadrevu Raju has been inducted into the Global Medical Missions Hall of Fame in recognition of his efforts to eliminate avoidable blindness in parts of the world hit by poverty and poor access to medical care. 

भारतीय अमेरिकी डॉक्टर वाडरेवू राजू को ग्लोबल मेडिकल मिशन हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उन्हें दुनिया के उस हिस्से में नेत्रहीनता के उन्मूलन के प्रयासों के लिये यह सम्मान दिया गया है जिसमें गरीबी और अच्छी चिकित्सा सुविधा तक पहुंच का नितांत अभाव है।

8. Film, 'The Golden Wing' has received the grand jury prize for best feature at the 'Indian Film Festival of Los Angeles (IFFLA) 2017'. 

फिल्म 'द गोल्डन विंग्स' ने 'इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ लॉस एंजिलिस (आईएफएफएलए) 2017' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता।

9. The Union Cabinet approved signing of an agreement between India and Bangladesh for cooperation in the hydrocarbon sector. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच करार को मंजूरी दी।

10. Amazon India has announced that it has received RBI approval to launch its own digital wallet. 

अमेज़ॅन इंडिया ने घोषणा की है कि उसे अपना डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गयी है।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.