1. Actress Alia Bhatt has been featured in Forbes 30 under 30 Asia list. She is the only Bollywood actress who has made it to this year's list.
अभिनेत्री आलिया भट्ट को फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची में शामिल किया गया है। वह एकमात्र बॉलीवुड अभिनेत्री है जिन्होंने इस वर्ष की सूची में जगह पाई है।
2. Nepal and China started the joint military exercise 'Sagarmatha Friendship-2017'. This is the first-ever joint military exercise between both the nations.
नेपाल और चीन ने संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सागरमाथा फ्रेंडशिप-2017' शुरू की। दोनों देश पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं।
3. The Airports Authority of India (AAI) signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the French civil aviation authority DGAC to further technical cooperation between the two countries.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार (एएआई) ने फ्रांस के विमानन प्राधिकार डीजीएसी के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए है।। इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकीय सहयोग और मजबूत बनाना है।
4. Former Bihar minister Narsingh Baitha died. He was 100.
बिहार के पूर्व मंत्री नरसिंह बैठा का निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे।
5. A film 'Afternoon Clouds' directed by Payal Kapadia, a third-year student of the Film & Television Institute of India (FTII) has been selected for Cinefondation under the aegis of the upcoming Cannes Film Festival.
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के तीसरे वर्ष की छात्रा पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित फिल्म 'आफ्टरनून क्लाउड्स' का चयन आगामी कान फिल्म महोत्सव के तत्वावधान में सिनेफोंदेशन के लिए किया गया है।
6. Nobel laureate Malala Yousafzai became an honorary Canadian citizen.
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़जाई मानद कनाडाई नागरिक बनीं।
7. Malayalam actor Munshi Venu passed away. He was 63.
मलयालम फिल्मों के अभिनेता मुंशी वेनु का निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।
8. Jharkhand Police has initiated Tare Zameen Par programme to enlighten children in Naxal-affected areas in the Palamau district of Jharkhand.
झारखंड पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों के जीवन मे बेहतरी करने के लिए तारे जमींन पर कार्यक्रम शुरू किया है।
9. Labour Minister Bandaru Dattatreya said that nearly four crore subscribers of the Employees Provident Fund Organization (EPFO) will get 8.65% interest on their provident fund deposits for 2016-17.
श्रम मंत्री बंदारू दत्तात्रेय ने कहा की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब चार करोड़ अंशधारकों को 2016-17 के लिए उनकी भविष्य निधि जमा पर 8.65% का ब्याज मिलेगा।
10. Prime Minister Narendra Modi dedicated the 3,300 MW Koradi thermal power plant to the nation.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,300 मेगावाट का कोरडी थर्मल पॉवर प्लांट देश को समर्पित किया।
YOU MAY ALSO LIKE : DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 14.04.2017
YOU MAY ALSO LIKE : DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 14.04.2017
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU