1. Indian-origin aeronautics engineer Arvind Sinha from Australia has been honoured with the World's Outstanding Aerospace Engineer Leadership Award by the American Helicopter Society (AHS) International.
भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई एयरोनॉटिक्स इंजीनियर अरविंद सिन्हा को अमेरिकन हेलीकॉप्टर सोसाइटी (एएचएस) इंटरनेशनल की ओर से विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरोस्पेस इंजीनियर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
2. Indian Academy of Highway Engineers (IAHE) has inked a pact with University of New South Wales for building an advanced transportation technology and systems.
इंडियन एकेडमी आफ हाइवे इंजीनियर्स (आईएएचई) ने यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत आधुनिक परिवहन प्रौद्योगिकी व प्रणालियों के विकास में सहयोग किया जाएगा।
3. Sixteen-time world champion Pankaj Advani won his seventh Asian title by defeating Sourav Kothari in the final of the Asian Billiards Championship.
सोलह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने एशिया बिलियर्डस चैम्पियनशिप के फाइनल में सौरव कोठारी को हराकर अपना सातवां एशियाई खिताब हासिल किया।
4. Former Jammu and Kashmir Governor Girish Chandra Saxena died. He was 90.
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गिरीश चंद्र सक्सेना का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
5. National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSFDC) under Ministry of Social Justice & Empowerment and Development Commissioner (Handlooms) under Ministry of Textiles signed a Memorandum of Understanding (MoU) in New Delhi. The objective of signing this MoU is to help Scheduled Caste weavers and their families.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) और कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्त (हथकरघा) ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अनुसूचित जाति के बुनकरों और उनके परिवारों की सहायता करना है।
6. UAE batsman Shaiman Anwar has become the first player from the country to score a century in T20Is.
यूएई के बल्लेबाज शैमान अनवर अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
7. Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli became the fifth batsman to hit 150 sixes in the Indian Premier League.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
8. Prime Minister Narendra Modi launched the new BHIM-Aadhaar platform for merchants in Nagpur.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में व्यापारियों के लिए नया भीम-आधार मंच लॉन्च किया।
9. The Congress launched 'Quest for Equity' website on the occasion of Dr B.R. Ambedkar on his 126th birth anniversary.
कांग्रेस ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर वेबसाइट 'क्वेस्ट फॉर इक्विटी' लॉन्च की।
10. Mumbai Indians' all-rounder Kieron Pollard became the fifth batsman to score 7,000-plus T20 runs.
मुंबई इंडियंस के आलराउंडर किरोन पोलार्ड 7,000 से ज्यादा टी -20 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU