mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 08.04.2017

Mahendra Guru
  DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 08.04.2017

1. The Reserve Bank of India has kept the key policy rate repo unchanged at 6.25 percent and increased the reverse repo rate by 0.25 percent to 6 percent in the monetary policy review. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिगत दर रेपो को 6.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा और रिवर्स रेपो दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया।

2. Israel has signed a USD 2 billion contract with India to supply it with missile defence systems. 

इस्राइल ने भारत के साथ दो अरब डालर का एक करार किया है जिसके तहत वह भारत को मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा।

3. India has jumped 12 places to 40th rank globally in travel and tourism competitiveness list by World Economic Forum. 

विश्व आर्थिक मंच की वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूची में भारत ने 12 स्थान की छलांग लगाकर 40वां स्थान प्राप्त किया है।

4. Akshay Kumar has been named the Best Actor for the film 'Rustom' at the 64th National Film Awards. 

अक्षय कुमार को फिल्म 'रूस्टम' के लिए 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नामित किया गया है।

5. According to the EY Europe, Middle East, India and Africa (EMEIA) Fraud Survey 2017, India has been ranked ninth among 41 countries in bribery and corrupt practices in businesses. 

ईवाई यूरोप, पश्चिम एशिया, भारत व अ्रफीका (ईएमईआईए) धोखाधड़ी सर्वे 2017 के अनुसार कंपनियों के अंदर भ्रष्ट व्यवहार व रिश्वत आदि के लिहाज से भारत को 41 देशों में नौंवे स्थान पर रखा गया है।

6. The Reserve Bank has decided to slash clearance time for National Electronic Funds Transfer (NEFT). In line with the document on Vision-2018 for Payment and Settlement Systems, the NEFT settlement cycle will be reduced from hourly batches to half hourly batches, the RBI said in the first bi-monthly monetary policy for 2017-18. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (नेफ्ट) के लिए मंजूरी का समय घटाने का फैसला किया है। भुगतान और निपटान प्रणाली के लिए दृष्टिकोण-2018 दस्तावेज के अनुरूप नेफ्ट निपटान चक्र को घंटों के बैचों से घटाकर आधे घंटे के बैचों में किया जाएगा। केंद्रीय बैंक की 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में यह घोषणा की गई है।

7. The Reserve Bank of India allowed banks to invest in Real Estate Investment Trust (REITs) and Infrastructure Investment Trusts (InvITs). 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रेइट) और बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) में निवेश की अनुमति दी।

8. Twitter launched a lighter version of its platform ‘Twitter Lite’ in India. With the help of this, Twitter services can be used by spending less data and speedily. 

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में अपना वैश्विक उत्पाद 'ट्विटर लाइट' लांच किया। इसकी मदद से तेजी से और कम डेटा खर्च करके ट्विटर सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है।

9. Tata Housing, one of the largest real estate developers in India and subsidiary of Tata Sons, announced to build the country's biggest international standard gymnastics centre in neighbouring Thane in partnership with the Thane Municipal Corporation. 

भारत के बड़े रियल स्टेट डेवलपर्स में से एक टाटा हाउसिंग की सहायक टाटा सन्स ने ठाणे नगर निगम के साथ मिलकर ठाणे में देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिमनास्टिक केंद्र बनाने की घोषणा की।

10. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stones of several development projects including a multi-modal terminal and a four-lane bridge over River Ganga at Sahebganj in Jharkhand.  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी पर बनाए जाने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कई अन्य योजनाओं का शुभारम्भ किया।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.