1. Secretary-General Antonio Guterres has selected Nobel Peace Prize laureate Malala Yousafzai to be a UN messenger of peace, the highest honor bestowed by the UN chief on a global citizen.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का चयन संयुक्त राष्ट्र शांति दूत के रूप में किया है। यह विश्व के किसी नागरिक को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
2. The Maharashtra government signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Tata Trusts for eliminating malnutrition in Palghar and other districts of the state.
महाराष्ट्र के पालघर एवं अन्य जिलों से कुपोषण को मिटाने के लक्ष्य से प्रदेश सरकार ने टाटा ट्रस्ट के साथ एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किये।
3. According to a BCG-TiE report titled 'The USD 250 Billion Digital Volcano: Dormant No More’, India’s Internet economy is expected to grow from USD 100-130 billion to USD 215-265 billion by 2020.
बीसीजी-टीआईई की 'द 250 अरब डॉलर डिजिटल वॉल्कैनो: डॉरमैंट नो मोर' रपट के अनुसार भारत की इंटरनेट आधारित अर्थव्यवस्था के 100-130 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 तक 215-265 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
4. Kotak Mahindra Bank said its subsidiary for providing infrastructure debt fund services has been registered with the Reserve Bank of India.
कोटक महिंद्रा बैंक की बुनियादी ढांचा ऋण कोष सेवा अनुषंगी को रिजर्व बैंक से पंजीकरण मिला।
5. India and Russia signed a joint declaration to stimulate cooperation in the field of promoting innovation ecosystem between the two countries.
भारत और रूस ने दोनों देशों के बीच नवोन्मेषी पारिस्थितिकी तंत्र के क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहन के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए।
6. Engineering conglomerate L&T has appointed S N Subrahmanyan as its new Chief Executive Officer and A M Naik as its non-executive Chairman.
इंजीनियरिंग समूह एलएंडटी ने एस. एन. सुब्रहमण्यन को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ए. एम. नायक को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया।
7. Prime Minister Narendra Modi will release a book 'Matoshree' authored by Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan on April 11.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की लिखी पुस्तक ‘मातोश्री’का लोकार्पण करेंगे।
8. Tarun Gakhad and Sneha Rajwar were crowned champions in Under-17 PNB MetLife Junior Badminton Championship.
तरूण गाखड़ और स्नेहा राजवार ने पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अंडर 17 खिताब जीते।
9. Congo President Joseph Kabila has appointed Bruno Tshibala as the country's new prime minister.
कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ कबिला ने ब्रूनो तशीबल को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
10. Prime Minister Narendra Modi will launch a special digital exhibition titled 'Bapu Ko Karyanjali' on the Champaran Satyagraha.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण सत्याग्रह पर 'बापू को कर्यांजलि' नामक एक विशेष डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU