1. India has been unanimously elected as the president of the UN-Habitat, an organ of the United Nations to promote sustainable human settlements across the globe.
भारत को दुनियाभर में सतत मानव बस्तियों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के संगठन 'यूएन हैबिटेट' (संरा-पर्यावास) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।
2. Sohail Mahmood, one of Pakistan’s senior-most diplomats, will be the country’s new High Commissioner to India.
पाकिस्तान विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुहैल महमूद भारत में नए पाकिस्तानी उच्चायुक्त होंगे।
3. Airtel has entered into a strategic partnership with Cab booking company Ola to offer a range of digital services to customers.
एयरटेल ने ग्राहकों को विविध डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए कैब बुकिंग कंपनी ओला के साथ साझेदारी की।
4. According to the International Monetary Fund (IMF), India's growth is expected to rebound to 7.2 per cent in the 2017-18 fiscal and 7.7 per cent in 2018-19.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2017-18 में 7.2 प्रतिशत, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
5. Professor Vikram Vishal, who serves as an Assistant professor in the department of Earth Sciences in the Indian Institute of Technology (IIT) Bombay has won the prestigious Indian National Science Academy (INSA) medal for Young Scientist (2017).
आईआईटी बंबई में पृथ्वी विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर विक्रम विशाल ने वर्ष 2017 के लिए युवा वैज्ञानिक श्रेणी में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) का प्रतिष्ठित पदक जीता है।
6. Konkona Sensharma has been named the best director for her directorial debut "A Death in the Gunj" and the best actress for "Lipstick under My Burkha" at 2017's New York Indian Film Festival (NYIFF).
न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव (एनवाईआईएफएफ) में कोंकणा सेन शर्मा को उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'ए डेथ इन द गुंज' के लिए सर्वश्रेठ निर्देशक और 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के लिए सर्वश्रेठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
7. A consultant and knowledge service provider in the clean technology market, Bridge to India in its India Solar Handbook 2017 said that India will become the third biggest solar market globally in 2017.
स्वच्छ प्रौद्योगिकी बाजार में परामर्श एवं ज्ञान सेवा प्रदाता कंपनी ब्रिज टू इंडिया ने इंडिया सोलर हैंडबुक, 2017 में कहा है कि भारत 2017 में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार बन जाएगा।
8. Mobile company Vivo, became the title sponsor of the Pro Kabaddi League.
मोबाइल कंपनी विवो प्रो कबड्डी लीग की टाइटिल प्रायोजक बनी।
9. Mobile wallet company MobiKwik, announced its association with web portal and mobile application Bhopal Plus. The tie-up will enable residents of Bhopal in paying taxes and bills for utility services such as electricity and water through MobiKwik.
n मोबाइल वालेट कंपनी मोबिक्विक ने वेब पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन भोपाल प्लस के साथ गठजोड़ की घोषणा की। इस गठजोड़ से भोपाल के निवासी अपने बिजली व पानी जैसी सेवाओं के बिलों तथा करों का भुगतान मोबिक्विक के जरिए कर सकेंगे।
10. America and the Philippines started their main annual joint military exercise 'Balikatan'.
अमेरिका और फिलीपींस ने अपना मुख्य वार्षिक संयुक्त सैन्याभ्यास 'बालिकातन' शुरू किया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU