1. India test-fired its indigenously developed Quick Reaction Surface-to-Air Missile (QR-SAM) for the first time from Chandipur, Odisha.
भारत ने स्वदेश विकसित तीव्र प्रतिक्रिया वाली जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (क्यूआर-एसएएम) का ओडिशा के चांदीपुर से सफल परीक्षण किया।
2. India has been ranked 45th, down four notches from last year, in terms of competitiveness in the annual rankings compiled by International Institute for Management Developments (IMD). Hong Kong has topped this list.
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) की प्रतिस्पर्धा सूची में भारत पिछले साल की तुलना में चार पायदान फिसलकर 45वें स्थान पर आ गया है। इस वाषिर्क सूची में हांगकांग पहले स्थान पर रहा है।
3. The World Bank has projected a strong 7.2 per cent GDP growth rate for India this year against 6.8 per cent growth in 2016.
विश्व बैंक का अनुमान है कि 2017 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी, जो 2016 में 6.8 प्रतिशत रही थी।
4. According to the Global financial institution HSBC, India’s economic growth is expected to remain flat at 7.1 per cent in current fiscal.
वैश्विक वित्तीय संस्थान एचएसबीसी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत पर स्थित रहेगी।
5. Nepal's Ministry of Energy signed a MoU with China Gezhouba Group Corporation (CGGC) for the development of the much-touted 1,200 MW Budhigandaki Hydroelectric Project.
नेपाल के उर्जा मंत्रालय ने चीन के गेजहाउबा ग्रुप कॉरपोरेशन (सीजीजीसी) के साथ 1,200 मेगावाट की बुधिगंदाकी पनबिजली परियोजना के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
6. Javelin thrower Anu Rani smashed her own national record en route to winning the gold medal on the fourth and final day of the 21st Federation Cup National Senior Athletics Championships.
भालाफेंक खिलाड़ी अनु रानी ने 21वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी दिन अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर पीले तमगे के साथ विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया।
7. Indian shuttler B Sai Praneeth defeated Indonesian Jonatan Christie to win the Thailand Open men's singles title.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर थाईलैंड ओपन के पुरूष एकल का खिताब जीता।
8. Cristiano Ronaldo scored twice as Real Madrid crushed Juventus 4-1 in Cardiff to become the first team to retain the European Cup in the Champions League era.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड शनिवार को कार्डिफ में युवेंटस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर चैंपियन्स लीग युग में यूरोपीय कप फुटबाल का खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बन गयी।
9. The Ministry of Rural Development has selected Vizianagaram as one among the 17 districts for MGNREGA annual award.
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कुल 17 जिलों में विजयनगरम को मनरेगा वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना है।
10. The World Environment Day (WED) was observed on 5 June 2017 with the year’s theme ‘Connecting People to Nature’.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 05 जून 2017 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था 'कनेक्टिंग पीपल टू नेचर'।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU