1. The Indian Space Research Organization (ISRO) has successfully launched a Cartosat-2 series satellite and 30 nano satellites (29 foreign, one Indian) with its rocket Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV).
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन वाहन (पीएसएलवी) से कार्टोसैट-2 श्रृंखला के एक उपग्रह और 30 नैनो उपग्रहों (29 विदेशी, एक भारतीय) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
2. US President Donald Trump has announced he will formally nominate American football team owner Woody Johnson to be his ambassador to Britain.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह अमेरिकन फुटबॉल टीम के मालिक वुडी जॉनसन को ब्रिटेन के राजदूत के तौर पर औपचारिक रूप से नामित करेंगे।
3. Reliance Defence Limited has entered into an agreement with Daher Aerospace, France for manufacture of aerospace components.
रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने वैमानिकी उपकरणों के उत्पादन के लिए फ्रांस के दाहेर एयरोस्पेस के साथ करार किया।
4. Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) joined hands with Housing and Urban Development Corporation (HUDCO) to enable its members avail credit-linked subsidy of up to Rs 2.67 lakh for buying affordable homes under Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY).
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको)से हाथ मिलाया है। इससे ईपीएफओ के सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत सस्ते मकान खरीदने पर ऋण से संबंधित 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।
5. Chairman-cum-managing Director of Western Coalfields Limited (WCL), Rajiv R Mishra has been assigned additional charge of director (personnel and IR) of Coal India Limited (CIL).
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव आर मिश्रा को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक (कार्मिक एवं आईआर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
6. The Union Cabinet approved a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Portugal on cooperation in the field of public administration and governance reforms.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोक प्रशासन और शासन में सुधार के क्षेत्र में भारत और पुतर्गाल के बीच सहमति ज्ञापन को मंजूरी दी।
7. South Africa’s Indian-origin veteran freedom fighter, Kay Moonsamy, died. He was 90.
दक्षिण अफ्रीका में भारतवंशी पूर्व स्वतंत्रता सेनानी, के मूनसामी का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
8. The Union cabinet approved signing of an agreement between India and Sri Lanka for cooperation in areas of traditional systems of medicine and homoeopathy.
भारत और श्रीलंका के बीच पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर किये गये समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी।
9. The Union Cabinet has approved the Memorandum of Understanding (MoU) between India and Australia on cooperation in the textiles, clothing and fashion sectors.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कपड़ा, परिधान, हथकरघा और फैशन क्षेत्र में सहयोग के लिए मंजूरी दी।
10. NASA launched a satellite named 'KalamSat' which is developed by Indian teenagers hailing from Tamil Nadu.
नासा ने 'कलामसैट' नाम के उपग्रह को लॉन्च किया जो कि तमिलनाडु मे रहने वाले भारतीय किशोरों द्वारा विकसित किया गया है।
DOWNLOAD | PDF
DOWNLOAD | PDF
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU