1. Telecom operator Bharti Airtel announced the launch of *121# Digital Care platform in 11 Indian languages, including Hindi, Punjabi, Marathi, Gujarati, Tamil.
प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल ग्राहक सेवा *121# शुरू की। यह डिजिटल ग्राहक सेवा प्लेटफार्म हिंदी, पंजाबी, मराठी, गुजराती व तमिल सहित 11 भारतीय भाषाओं में शुरू किया गया है।
2. The Indian Navy launched the first indigenously built floating dock FDN-2 for the Navy Personnel.
भारतीय नौसेना ने नौसेना के जवानों के लिए पहले स्वदेशी फ्लोटिंग डॉक एफडीएन-2 को लॉन्च किया।
3. Bollywood Superstar Salman Khan's "Sultan" has won the best action movie award at the Shanghai International Film Festival (SIFF).
सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ ने शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एसआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म पुरस्कार जीता।
4. Railway Sports Promotion Board (RSPB) beat Punjab and Sind Bank in the shoot-out to retain their crown for the third consecutive year at the Hockey India Senior National Hockey Championship 2017 (Men) A Division.
रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने शूट आउट में पंजाब एवं सिंध बैंक को हराकर लगातार तीसरे साल हाकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर हाकी चैंपियनशिप 2017 (पुरष) ए डिविजन का खिताब जीत लिया।
5. India increased its holding of American government securities to $124.1 billion at the end of April.
अमेरिका की सरकारी प्रतिभूतियों में भारत का निवेश अप्रैल के आखिर तक बढ़कर 124.1अरब डालर हो गया है।
6. Swiss great Roger Federer thrashed Alexander Zverev to win his ninth title at the Wimbledon warm-up tournament in Halle.
स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विंबलडन से पहले के अभ्यास टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर हाले में नौवीं बार खिताब जीता।
7. The Government has granted in-principle approval for the construction of International Airport on PPP model at Jewar in Greater Noida.
केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में पीपीपी मॉडल पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को मंजूरी दे दी।
8. A SpaceX rocket carried 10 communications satellites into orbit from California.
कैलिफोर्निया से प्रक्षेपित स्पेस एक्स के एक रॉकेट से 10 संचार उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में पहुंचा दिया गया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU