1. Haryana's Manushi Chhillar has been crowned as the 54th Femina Miss India World 2017 title.
हरियाणा की मानुषी चिल्लर ने 54 वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीता।
2. Indian shuttler Kidambi Srikanth clinched his fourth Super Series title by defeating reigning Olympic and world champion Chen Long in the Australian Open final.
भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने आस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन चेन लोंग को हराकर चौथा सुपर सीरीज खिताब जीता।
3. Japan's Nozomi Okuhara defeated Akane Yamaguchi to win the women’s singles title at the World Super Series Australian Open tournament.
जापान की नोजोमी ओकुहारा ने अकाने यामागुची को हराते हुए आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता।
4. The National Skill Development Corporation has roped in the Bollywood Actress Priyanka Chopra as the brand ambassador for the Skill India campaign.
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कौशल भारत अभियान के लिए ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया।
5. Malayalam filmmaker KR Mohanan passed away. He was 69.
मलयालम फिल्म निर्देशक के. आर. मोहनन का निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।
6. Indian women's cricket team captain Mithali Raj became the first female cricketer to score seven consecutive 50+ scores in One Day Internationals.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार सातवीं बार 50 से अधिक रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी।
7. Yashaswini Singh Deswal won a gold at the women's 10m air pistol event at the ISSF Junior World Championship Rifle/Pistol in Suhl, Germany.
यशस्विनी सिंह देसवाल ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
8. IDFC Ltd announced the appointment of Sunil Kakar as the Managing Director and Chief Executive Officer of the company.
आईडीएफसी लि. ने सुनील काकड़ को कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये जाने की घोषणा की।
9. The Sports Journalists Federation of India (SJFI), at its annual general meeting, decided to confer the best Sportsperson of the Year Award to the ace shuttler P V Sindhu and the Best Team of the Year award to the Indian junior hockey squad.
भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई) ने अपनी वार्षिक आम बैठक में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार भारतीय जूनियर हाकी टीम को देने का फैसला किया।
10. Indian boxer Ankush Dahiya clinched a gold at the Ulaanbaatar Cup boxing tournament in Mongolia.
भारतीय मुक्केबाज़ अंकुश दहिया ने मंगोलिया में उलानबातर कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU