Lakshya Sen to play at Junior Badminton Ranking at Jodhpur
Senior National championship finalist Lakshya Sen will be the main attraction when Jodhpur hosts the All India Junior badminton ranking tournament from July 9th to 15th.
The Joint Secretary of Badminton Association of India (BAI) and Secretary of Rajasthan Badminton Association, K K Sharma told.
Among the girls Priyanka Kumawat, the local girl would be the major attraction along with other top names in the junior category.
लक्ष्य सेन जोधपुर में जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट खेलेंगे
अखिल भारतीय जनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन जोधपुर में नौ से 15 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें सीनियर राष्ट्रीय चैंपियशिप के उप विजेता लक्ष्य सेन आकर्षण का केंद्र होंगे।
भारतीय बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव और राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा ने बताया के जोधपुर में पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
लड़कियों के वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी प्रियंका कुमावत आकर्षण का केंद्र होंगी जबकि अन्य शीर्ष जूनियर खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
Tripathi takes charge as Bihar governor
Governor of West Bengal, Keshari Nath Tripathi, took additional charge as Bihar governor.
Patna high court chief justice Rajendra Menon administered the oath to Tripathi at a function in Raj Bhawan.
The post of Bihar governor fell vacant after Ram Nath Kovind resigned following his selection as presidential candidate of the ruling National Democratic Alliance.
त्रिपाठी ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार के कार्यकारी राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन के राजेंद्र मंडपम सभागार में राज्यपाल के रूप में उन्हें शपथ दिलाई गई।
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्ययमूर्ति राजेंद्र मेनन ने एक साधारण समारोह में केशरी नाथ त्रिपाठी को पद की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU