कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ग्रेजुएट लेवल सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2017 अंडर फेस थ्री (बी) के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किए हैं, उन्हें एक ही परीक्षा में शामिल होना होगा। इसी परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर ही अन्य पदों की मेरिट तैयार की जाएगी। इस संबंध में एसएससी ने बृहस्पतिवार को दिशानिर्देश भी जारी कर दिया।
एसएससी की ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 16 जुलाई को होनी है। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुडे़ मध्य क्षेत्र के उत्तर प्रदेश एवं बिहार से इस परीक्षा में 2142 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस ऑनलाइन परीक्षा के लिए इलाहाबाद में चार केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में घड़ी, किताब, पेन, मोबाइल, कैल्यूलेटर, ब्ल्यूटुथ आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस को प्रतिबंधित किया गया है। रफ कार्य के लिए पेन-पेंसिल, पेपर आदि परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।
एसएससी 151 श्रेणी के लिए ग्रेजुटए लेविल सेक्शन पोस्ट परीक्षा आयोजित कर रहा है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक पदों पर आवेदन किए हैं, वे एक ही परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर ही अन्य पदों की मेरिट तैयार होगी। परीक्षा के उपरांत हर पद के लिए अलग-अलग मेरिट बनेगी।
Source- Amar Ujala Newspaper
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU