mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Bank Quiz : Reasoning Ability | 20 - 07 - 17

Mahendra Guru



Q-1 How many such a meaningful English words can be formed with letters ART using each letter only once in each word ?

01. Two 

02. One 

03. Three 

04. Four 

05. More than four 

ANS-3 

अक्षर ART में से प्रत्येक अक्षर को प्रत्येक शब्द में केवल एक बार प्रयोग करते हुए अग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है ?

01. दो 

02. एक 

03. तीन 

04. चार 

05. चार से अधिक 

Q-2 Pointing to a Boy Sheela said ‘he is the only son of my grand mothers’s only child how is the Boy related to Sheela.

01. Son 

02. Niece 

03. Brother 

04. Can’t be determined 

05. None of these 

ANS-3

एक लड़के की ओर इंगित करते हुए शीला ने कहा ‘वह मेरी दादी के एकलौते बच्चे का एकलौता पुत्र है तो लड़का शीला से कैसे संबंधित है।

01. पुत्र 

02. भतीजी 

03. भाई 

04. निर्धारित नहीं किया जा सकता 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-3 How many such pairs of letters are there in the word ‘NOMINATION’ each of which has as many letter between them in the word as in the English alphabet ?

01. One 

02. Two 

03. Three 

04. Four 

05. More than four 

ANS-5 

शब्द ‘NOMINATION’ में अक्षरों को ऐसे कितने जोड़े हैं जिनमे से प्रत्येक के शब्द में उनके बीच ठीक उतने ही अक्षर हैं जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं ?

01. एक 

02. दो 

03. तीन 

04. चार 

05. चार से अधिक 

Q-4 In each of the following questions a statement is given followed by two courses of Action. A courses of Action is taken for improvement, follow up etc. Read the statement carefully and give answer -

Statement : 

A survey conducted in eight airports has revealed that airports continue to be porous and security as bad as ever.

Course of action : 

I. adequate perimeter fencing should be provided.

II. New machines of latest order should be deployed for security purposes.

01. If only course of Action I follows. 

02. If only course of Action II follows. 

03. If either course of Action I or II folllows. 

04. If neither course of Action I nor II follows. 

05. If both course of Action I and II follows. 

ANS-5

नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन व दो कार्यवाहियां हैं। कोई भी कार्यवाही किसी सुधार या आगे की क्रिया आदि होती है। उत्तर दीजिए -

कथन :

आठ हवाई पट्टी पर संचालित किये सर्वेक्षण में प्रकट हुआ है कि हवाई पट्टी उतनी ही सुराखदार और सुरक्षा उतनी खराब है जितना की हमेशा जारी रही है। 

कार्यवाही :

I. समुचित घेरा बंदी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। 

II. आधुनिक क्रम की नई मशीन सुरक्षा के उद्देश्य से स्थापित की जानी चाहिए।

01. यदि केवल कार्यवाही I सही है। 

02. यदि केवल कार्यवाही II सही है। 

03. यदि केवल कार्यवाही I या II सही है। 

04. यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही नहीं है। 

05. यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही हैं। 

Q-5 Given below are pairs of events A and B. You have to read the events A and B and decide their nature of relationship. You have to assume that the information given in A and B is true and you will not assume anything beyond the given information in deciding the answer. Mark answer :-

(A) Budget spent on children account only for 6 percent of the total investment in elementary education.

(B) There is need for a serious reassessment of the current model of financing and decision – making in elementary education to enable India to the shift from schooling to learning. 

01. If statement A is the cause and statement B is its effect. 

02. If statement B is the cause and statement A is its effect. 

03. If both the statement A and B are independent cause. 

04. If both statement A and B are effect of independent cause. 

05. If both statement A and B are effect of some common cause. 

ANS-1

प्रश्नों में दो घटनाएं A व B दी गई हैं। आपको दोनों घटनाओं A व B को पढ़कर उनके आपस के सम्बन्ध को तय करना है। उत्तर का निर्णय करते समय A व B में दी गई जानकारियों को सही मानिए। दी गई जानकारी के अलावा कोई भी पूर्वधारणा करने की आवश्यकता नहीं है। उत्तर दीजिए-

(A) बच्चों पर खर्च किया बजट मौलिक शिक्षा में कुल निवेश का केवल 6 प्रतिशत होता है।

(B) विद्यालय से विद्या की ओर स्थानातरित करने में भारत को सक्षम करने के लिए मौलिक शिक्षा में वित्तीयन और निर्णयन के चालू ढाँचे के एक गम्भीर पुनः आकलन की जरूरत है। 

01. यदि A त्वरित व मुख्य कारण है व B उसका प्रभाव है। 

02. यदि B त्वरित व मुख्य कारण है व A उसका प्रभाव है। 

03. यदि दोनों कथन A और B स्वतंत्र कारण है। 

04. यदि दोनों कथन A और B किसी स्वतंत्र प्रभाव के कारण है। 

05. यदि दोनों कथन A और B दोनों किसी एक कारण के स्वतंत्र प्रभाव है। 

Q-6 Given below are pairs of events A and B. You have to read the events A and B and decide their nature of relationship. You have to assume that the information given in A and B is true and you will not assume anything beyond the given information in deciding the answer. Mark answer :-

(A) A united Nation report on global economic prospects has projected India’s economy to grow at a pace lower than 8 percent in 2012 and 2013.

(B) Double – dip recessions in Europe and the U.S. would have a significant impact on economic activity across South Asia.

01. If statement A is the cause and statement B is its effect. 

02. If statement B is the cause and statement A is its effect. 

03. If both the statement A and B are independent cause. 

04. If both statement A and B are effect of independent cause. 

05. If both statement A and B are effect of some common cause. 

ANS-2

प्रश्नों में दो घटनाएं A व B दी गई हैं। आपको दोनों घटनाओं A व B को पढ़कर उनके आपस के सम्बन्ध को तय करना है। उत्तर का निर्णय करते समय A व B में दी गई जानकारियों को सही मानिए। दी गई जानकारी के अलावा कोई भी पूर्वधारणा करने की आवश्यकता नहीं है। उत्तर दीजिए-

(A) वैश्विक आर्थिक विवरण पर एक संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2012 और 2013 में 8 प्रतिशत से कम रफ्तार से बढ़ने का अनुमान लगाया है। 

(B) यूरोप और यू.एस. में दोहरी आर्थिक मंदी का पूरे दक्षिण एशिया के आर्थिक क्रिया पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा।

01. यदि A त्वरित व मुख्य कारण है व B उसका प्रभाव है। 

02. यदि B त्वरित व मुख्य कारण है व A उसका प्रभाव है। 

03. यदि दोनों कथन A और B स्वतंत्र कारण है। 

04. यदि दोनों कथन A और B किसी स्वतंत्र प्रभाव के कारण है। 

05. यदि दोनों कथन A और B दोनों किसी एक कारण के स्वतंत्र प्रभाव है। 

Q-7 Given below are pairs of events A and B. You have to read the events A and B and decide their nature of relationship. You have to assume that the information given in A and B is true and you will not assume anything beyond the given information in deciding the answer. Mark answer :-

(A) Our great traditional system should not be victim to the costly allopathic system to at least for minor diseases or ailments.

(B) The planning commission should recognize the research made by Allopathic scientist.


01. If statement A is the cause and statement B is its effect. 

02. If statement B is the cause and statement A is its effect. 

03. If both the statement A and B are independent cause. 

04. If both statement A and B are effect of independent cause. 

05. If both statement A and B are effect of some common cause. 

ANS-4

प्रश्नों में दो घटनाएं A व B दी गई हैं। आपको दोनों घटनाओं A व B को पढ़कर उनके आपस के सम्बन्ध को तय करना है। उत्तर का निर्णय करते समय A व B में दी गई जानकारियों को सही मानिए। दी गई जानकारी के अलावा कोई भी पूर्वधारणा करने की आवश्यकता नहीं है। उत्तर दीजिए-

(A) हमारे महान पांरम्परिक सिस्टम को कम से कम छोटे रोगों अथवा पीड़ा के लिये महगें एलोपैथिक सिस्टम से प्रभावित नहीं होना चाहिए।

(B) योजना आयोग को एलोपैथिक वैज्ञानिको द्वारा किये अनुसंधान को मान्यता देनी चाहिए।

01. यदि A त्वरित व मुख्य कारण है व B उसका प्रभाव है। 

02. यदि B त्वरित व मुख्य कारण है व A उसका प्रभाव है। 

03. यदि दोनों कथन A और B स्वतंत्र कारण है। 

04. यदि दोनों कथन A और B किसी स्वतंत्र प्रभाव के कारण है। 

05. यदि दोनों कथन A और B दोनों किसी एक कारण के स्वतंत्र प्रभाव है। 

Q-8 In each question below is given a statement followed by two assumptions numbers I and II. An Assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider statement and the following assumption and decide which of the assumptions is implicit in the statement. Given Answer -

Statements : 

It is necessary to have a look at overall BOP position of Indian economy which is adversely affected by the global financial crisis and the recent global economic development.

Assumption :

I. Indian economy which is the ninth largest in the world in terms of nominal G.D.P and the fourth largest in terms of Purchasing power party.

II. The international BOP of a country reflects its economic strengths and weak nesses.

01. If only I is implicit. 

02. If only II is implicit. 

03. If either I or II is implicit. 

04. If neither I nor II is implicit. 

05. If both I and II are implicit. 

ANS-2

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं जिन्हें I व II क्रमांक दिए गए हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए -

कथन :

भारतीय अर्थव्यवस्था के पूरे बकाया भुगतान की स्थिति पर एक नजर रखनी जरूरी है जो वैश्विक वित्तीय संकट और हाल के वैश्विक आर्थिक विकास से बुरी तरह प्रभावित है। 

पूर्वधारणा:

I. भारतीय अर्थव्यवस्था जो सूक्ष्म सकल घरेलू उत्पाद के पद मंे विश्व का नौवा सबसे बड़ा और खरीद शक्ति पार्टी के पद में चौथा सबसे बड़ा है। 

II. देश का अंतराष्ट्रीय बकाया भुगतान इसके आर्थिक मजबूती और कमजोरी को दिखाता है।

01. यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 

02. यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। 

03. यदि या I या II अन्तर्निहित हैं। 

04. यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित हैं। 

05. यदि I व II अन्तर्निहित हैं। 

Q-9 In each question below is given a statement followed by two assumptions numbers I and II. An Assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider statement and the following assumption and decide which of the assumptions is implicit in the statement. Given Answer -

Statement : 

A new system has not been devised in the twelth plan to overcome the difficulties experienced in the failure of sub plans for the ST,

Assumption : 

I. the tribal sub-plan’s implementation has been deficient both in the states and the centre.

II. Over several years many steps have been taken to bridge the gap between ST and general population But gap still persist.

01. If only I is implicit. 

02. If only II is implicit. 

03. If either I or II is implicit. 

04. If neither I nor II is implicit. 

05. If both I and II are implicit. 

ANS-5

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं जिन्हें I व II क्रमांक दिए गए हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए -

कथन :

एक नया सिस्टम जनजाती के लिये उपयोजना के असफलता में अनुभव किये कठिनाई से उबरने के लिए 12वीं योजना नहीं निकाला है।

पूर्वधारणा :

I. जनजाती उपयोजना का क्रियान्वयन राज्य और केन्द्र दोनों में न्यून हुआ है। 

II. कई वर्षों से जनजाती और सामान्य आबादी के बीच फासले को पाटने के लिये कई कदम उठाये गए है लेकिन फासला फिर भी बना रहता है।

01. यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 

02. यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। 

03. यदि या I या II अन्तर्निहित हैं। 

04. यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित हैं। 

05. यदि I व II अन्तर्निहित हैं। 

Q-10 In each question below is given a statement followed by two assumptions numbers I and II. An Assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider statement and the following assumption and decide which of the assumptions is implicit in the statement. Given Answer -

Statements : 

one of the most important phenomena in post war economic history has been the enormous expansion of world trade.

Assumption : 

I. India trade grew poorly from 1950 to 1980 as compared with the world.

II. In 1993 India ranked 33rd in top exporting countries and 32nd in top importing countries.

01. If only I is implicit. 

02. If only II is implicit. 

03. If either I or II is implicit. 

04. If neither I nor II is implicit. 

05. If both I and II are implicit. 

ANS-4 

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं जिन्हें I व II क्रमांक दिए गए हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए -

कथन :

युद्ध के बाद के आर्थिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक विश्व व्यापार का बहुत बड़ा विस्तार हुआ है। 

पूर्वधारणा :

I. भारतीय व्यापार में विश्व की तुलना में 1950 से 1980 तक बहुत खराब वृद्धि हुई 

II.1993 में भारत को शिर्ष निर्यातक देशों में 33 वें और शिर्ष आयातक देशों में 32वें स्थान पर रखा गया।

01. यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 

02. यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। 

03. यदि या I या II अन्तर्निहित हैं। 

04. यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित हैं। 

05. यदि I व II अन्तर्निहित हैं।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.