Q-1 If each vowel in the word MERCHANT is changed to the next vowel in the english alphabetical series and each consonant is changed to the next in the english alphabetical series, then which among the following will be seventh from the right ?
01. D
02. I
03. E
04. S
05. None of these
ANS-2
यदि MERCHANT शब्द में प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में अगले स्वर अक्षर से बदल दिया जाता है और प्रत्येक व्यंजन वर्णमाला श्रेणी में अगले अक्षर से बदल दिया जाता है तब निम्न में से कौन दायें से सातवां होगा ?
01. D
02. I
03. E
04. S
05. इनमें से कोई नहीं
Q-2 Four of the following five are alike in a certain way and hence form a group. Which is the one that does not belong to that group ?
01. Television
02. Computer
03. Calculator
04. Mobile
05. Radio
ANS-5
निम्न पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाता है कौन एक है जो उस समूह में शामिल नहीं होता है ?
01. टेलीविजन
02. कम्प्यूटर
03. कैलकुलेटर
04. मोबाइल
05. रेडियो
Q-3 In a certain code 'MOUTH' is written as ‘21435’ and ‘TAKE’ is written as ‘4079’. How will ‘WALK’ be written in that code language ?
01. 6087
02. 8067
03. 4067
04. Either 1 or 2
05. None of these
ANS-4
एक निश्चित कूट में 'MOUTH' को '21435' लिखा जाता है और ‘TAKE’ को '4079' लिखा जाता है ‘WALK’ को कैसे लिखा जायेगा ?
01. 6087
02. 8067
03. 4067
04. या तो 1 या 2
05. इनमें से कोई नहीं
Q-4 If ‘×’ means ‘÷’, ‘+’ means ‘-’, ‘-’ means ‘×’ and ‘÷’ means ‘+’.
Then 40 ÷ 56 × 7 + 4 – 2 = ?
01. 64
02. 40
03. 88
04. -96
05. None of these
ANS-2
यदि‘×’ का अर्थ ‘÷’, ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘-’ का अर्थ ‘×’ और ‘÷’ का अर्थ ‘+’ होता है।
तो 40 ÷ 56 × 7 + 4 – 2 = ?
01. 64
02. 40
03. 88
04. -96
05. इनमें से कोई नहीं
Q-5 How many such pairs of letters are there in the word “IMPORTANT” each of which has as many letter between them in both forward and backward direction as they have between them in the English alphabetical series ?
01. One
02. Two
03. Three
04. Four
05. More than four
ANS-5
शब्द “IMPORTANT” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिसमें से प्रत्येक के शब्द में उनके बीच उतने ही अक्षर है (आगे और पीछे दोनों दिशा में) जितने की अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में उनके बीच होते है ?
01. एक
02. दो
03. तीन
04. चार
05. चार से अधिक
Q-6 Among A, B, C, D and E each having different earnings. B does not earn more than C and E. Only A earns less than B, Who among them has the fourth highest earning ?
01. A
02. P
03. E
04. B
05. None of these
ANS-4
A, B, C, D और E में से प्रत्येक की भिन्न आमदनी होती है B, C और E से अधिक नहीं कमाता है। B से कम केवल A कमाता है उनमें से चौथा सबसे अधिक आमदनी वाला कौन है ?
01. A
02. P
03. E
04. B
05. इनमें से कोई नहीं
Q-7 In each question below, two statements and two conclusions are given. You have to assume everything in the statement to be true and consider both the conclusion together, then decide which of the two given conclusions logically follows beyond a reasonable doubt from the information given in the statement. Give answer -
Statements : Some letters are words. No word in a symbol.
Conclusions :
I. All symbols being letters is a possibility.
II. All words are letters.
01. If only conclusion I follows.
02. If only conclusion II follows
03. If either I or II follows.
04. If neither I nor II follows.
05. If both I and II follow.
ANS-1
नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन व दो निष्कर्ष हैं। आपको कथन में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए दोनों निष्कर्षों में से तार्किक रूप से सही निष्कर्ष का चयन करना है - उत्तर दीजिए
कथन: कुछ अक्षर शब्द हैं। कोई शब्द चिन्ह नहीं है।
निष्कर्ष:
I. सभी चिन्हों का अक्षर होना एक सम्भावना है।
II. सभी शब्द अक्षर हैं।
01. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
02. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
03. यदि या तो I या II अनुसरण करता है।
04. यदि न तो I न II अनुसरण करता है।
05. यदि दोनों निष्कर्ष I व II अनुसरण करते हैं।
Q-8 In each question below, two statements and two conclusions are given. You have to assume everything in the statement to be true and consider both the conclusion together, then decide which of the two given conclusions logically follows beyond a reasonable doubt from the information given in the statement. Give answer -
Statements : All gates are houses. Some houses are roads.
Conclusions :
I. No road is gate.
II. All gates being roads is a possibility.
01. If only conclusion I follows.
02. If only conclusion II follows
03. If either I or II follows.
04. If neither I nor II follows.
05. If both I and II follow.
ANS-2
नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन व दो निष्कर्ष हैं। आपको कथन में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए दोनों निष्कर्षों में से तार्किक रूप से सही निष्कर्ष का चयन करना है - उत्तर दीजिए
कथन: सभी गेट घर हैं। कुछ घर रोड हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई रोड गेट नहीं है।
II. सभी गेट का रोड होना एक सम्भावना है।
01. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
02. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
03. यदि या तो I या II अनुसरण करता है।
04. यदि न तो I न II अनुसरण करता है।
05. यदि दोनों निष्कर्ष I व II अनुसरण करते हैं।
Q-9 Following questions are based on five words given below :
KEY PIE LIE SHY WHY
If in each of the given words the first letter and second letter are mutually interchanged and they are arranged in the order as they would appear in a dictionary, from left to right which of the following be the fourth from right ?
01. IPE
02. ILE
03. HSY
04. HWY
05. EKY
ANS-3
निम्न प्रश्न नीचे दिये पाँच शब्दों पर आधरित है।
KEY PIE LIE SHY WHY
यदि दिये शब्द में से प्रत्येक में पहला अक्षर और दूसरा अक्षर परस्पर आपस में बदल दिये जाते है और वे ऐसे क्रम में व्यवस्थिति किया जाते है जैसे कि वें बायें से दायें शब्दकोश क्रम मे प्रतीत होगें तो निम्न में से कौन दायें से चौथा होगा।
01. IPE
02. ILE
03. HSY
04. HWY
05. EKY
Q-10 Following questions are based on five words given below :
KEY PIE LIE SHY WHY
If in each of given words each of the vowels is changed to previous letter and each consonant is changed to the next letter in the English alphabetical series, in how many word thus formed there is a vowel ?
01. One
02. Two
03. Three
04. Four
05. None
ANS-2
निम्न प्रश्न नीचे दिये पाँच शब्दों पर आधरित है।
KEY PIE LIE SHY WHY
यदि प्रत्येक दिये शब्दों में स्वरों को उससे पहले वाले अक्षर से बदल दिया जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में अगले अक्षर से बदल दिया जाता है तो इस प्रकार बनाये गये कितने शब्दों में स्वर है।
01. एक
02. दो
03. तीन
04. चार
05. कोई नहीं
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU