1. Prime Minister Narendra Modi released a photo book titled 'President Pranab Mukherjee-A Statesman'. This book is a compilation of pictures and articles related to President Pranab Mukherjee's tenure.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी : ए स्टेट्समैन' नामक एक किताब का लोकार्पण किया जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल से जुड़े चित्रों और लेखों का संकलन पेश किया गया है।
2. Jehan Daruvala of Sahara Force India Academy became the first Indian to win in the FIA F3 European Championship.
सहारा फोर्स इंडिया अकादमी के जेहान दारूवाला, फिया एफ थ्री यूरोपीय चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बने।
3. Nirupam Sen, India's former Permanent Representative to the UN, passed away. He was 70.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके निरूपम सेन का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
4. Germany defeated Chile by 1-0 to win the Confederations Cup final title.
जर्मनी ने चिली को 1-0 से हराकर कन्फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।
5. South African women's cricket team captain Dane van Niekerk became the first bowler across men's and women's ODIs to take four wickets without conceding a single run.
दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वैन निएकेर्क, पुरुष एवं महिला एकदिवसीय मैचों में बिना रन दिए चार विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज़ बनी |
6. Veteran journalist Ravinder Randev passed away. He was 82.
वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र रानदेव का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
7. Union Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship Rajeev Pratap Rudy and Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan laid the foundation stone of the country’s biggest Global Skill Park in Bhopal, Madhya Pradesh.
केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, मध्यप्रदेश में देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क की आधारशिला रखी।
8. Mukesh Ambani-led Reliance Jio Infocomm has launched the Asia-Africa-Europe (AAE-1) submarine cable system. It is claimed to be world’s longest 100Gbps technology-based submarine system.
मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने एशिया-अफ्रीका-यूरोप (एएई -1) पनडुब्बी केबल प्रणाली लॉन्च की है। यह दुनिया की सबसे लंबी 100 जीबीपीएस प्रौद्योगिकी आधारित पनडुब्बी प्रणाली है।
9. FMCG major ITC became the fourth Indian company to cross market capitalisation of ₹4 trillion.
एफएमसीजी प्रमुख आईटीसी ₹4 खरब के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली चौथी भारतीय कंपनी बनी।
10. The CISF security cover at the Delhi Airport has been rated the best service in the world by quality rating agency World Quality Congress.
वर्ल्ड क्वालिटी कांग्रेस (डब्ल्यूक्यूसी) ने भारत के हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिहाज से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था का दर्जा दिया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU