भारत जल्द नवगठित वैश्विक विदेशी विनिमय समिति (जीएफएक्ससी) में शामिल होगा। यह केंद्रीय बैंकरों तथा विशेषज्ञों का मंच है जो एक ठोस और पारदर्शी फॉरेक्स बाजार के प्रोत्साहन के लिए काम करेगा।
2. Oil Minister Dharmendra Pradhan will represent India at the 22nd World Petroleum Congress that will be held in Istanbul between 10- 12 July.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान 10 से 12 जुलाई के बीच इंस्ताबुल में होने वाले 22वें वर्ल्ड पेट्रोलियम कांग्रेस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
3. In a stunning show of dominance, India clinched five gold to top the medal tally for first time in the history of Asian Athletics Championships, pushing China to second spot.
भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनिशप में अपना दबदबा बनाकर पांच स्वर्ण पदक जीते और इस तरह से पदक तालिका में शीर्ष रहकर इतिहास रचा तथा चीन को दूसरे स्थान पर खिसका दिया।
4. Senior bureaucrat John Joseph has been appointed Director General of Goods and Services Tax Intelligence (DG GSTI).
वरिष्ठ नौकरशाह जॉन जोसेफ को माल एवं सेवा कर खुफिया इकाई का महानिदेशक (डीजी जीएसटीआई) बनाया गया।
5. According to a new study by Harvard University, India has emerged as the economic pole of global growth by surpassing China and is expected to maintain its lead over the coming decade.
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक नए अध्ययन में कहा गया है कि भारत वैश्विक वृद्धि के स्तंभ के रूप में उभरा है और दशकों तक यह चीन से बढ़त बनाए रखेगा।
6. AU Small Finance Bank will make its stock market debut after successfully concluding its initial public offer late last month.
एयू स्माल फाइनेंस बैंक बाजार में सूचीबद्ध होगा। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पिछले महीने आया था।
7. The government has merged the ministries of urban development, and housing and urban poverty alleviation -- involved in policy making in urban areas -- to form the Ministry of Housing and Urban Affairs.
सरकार ने शहरी विकास और आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालयों का विलय कर आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय बनाया है।
8. G20 leaders adopted a World Bank funding plan of up to USD 1 billion for women entrepreneurs in developing nations.
जी20 नेताओं ने विकासशील देशों में महिला उद्यमियों के लिये एक अरब डालर तक की विश्व बैंक पोषित योजना पर सहमति जताई।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU