1. Science journalist Pallava Bagla has been awarded with the prestigious Indira Gandhi Prize for popularisation of science.
विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए विज्ञान पत्रकार पल्लव बागला को इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
2. According to International Monetary Fund's (IMF) World Economic Outlook Update, India's growth is projected to accelerate to 7.7 per cent in 2018-19, from 7.2 per cent forecast for 2017-18.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की नवीनतम विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत रहेगी जो कि 2018- 19 में बढ़कर 7.7 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी।
3. Standard Chartered Bank has launched a 'Multicurrency Forex Card' that offers customers the convenience of loading up to 20 widely used currencies on one card.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने कई विदेशी मुद्राओं की सुविधाओं के साथ 'बहु मुद्रा फॉरेक्स कार्ड' पेश किया। इसमें ग्राहकों को एक कार्ड में 20 व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली मुद्राओं की सुविधा उपलब्ध होगी।
4. India will host the men's World Boxing Championship for the first time in the year 2021.
भारत वर्ष 2021 में पहली बार पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
5. Famous Indian scientist and academician Yash Pal died. He was 90.
मशहूर भारतीय वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर यश पाल का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
6. Yatra Online Inc, India’s second-largest online travel operator, has acquired corporate travel services provider Air Travel Bureau (ATB).
भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल ऑपरेटर, यात्रा आनलाइन ने कारपोरेट ट्रेवल सेवा प्रदाता एयर ट्रेवल ब्यूरो (एटीबी) का अधिग्रहण किया।
7. India skipper Mithali Raj has been chosen as the captain of the ICC Women's World Cup 2017 team by the International Cricket Council.
भारतीय कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आईसीसी महिला विश्व कप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
8. The world's first full-scale floating wind farm - with turbines taller than the Britain's Big Ben - is being built off the coast of Scotland.
दुनिया में पहली बार पूरी तरह से पानी में तैरने वाला पवन चक्की संयंत्र स्कॉटलैंड के तट पर बनाया जा रहा है जिसमें टरबाइन ब्रिटेन के बिग बेन से भी बड़े हैं।
9. Google's India-born CEO Sundar Pichai has been appointed to the board of directors of Alphabet, the search giant's parent company.
सर्च इंजन कंपनी गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को एल्फाबेट के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया।
10. Veteran freedom fighter and social worker Kubersingh Saklecha passed away. He was 94.
वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता कुबेर सिंह सकलेचा का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU