mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 29 - 07 - 2017

Mahendra Guru
Daily Current Affairs | 29 - 07 - 2017


1. Iran successfully tested a satellite-launch rocket 'Simorgh'.

ईरान ने उपग्रह प्रक्षेपित करने वाले एक रॉकेट 'सिमोर्घ' का सफल परीक्षण किया। 

2. Actor Inder Kumar, known for his work in Bollywood films like Masoom, Wanted and Khiladiyon Ka Khiladi, died. He was 44.

मासूम, वांटेड और खिलाड़ियों का ख़िलाड़ी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता इंदर कुमार का निधन हो गया। वह 44 वर्ष के थे।


3. India's third largest private lender Axis Bank has re-appointed Shikha Sharma as Managing Director and CEO for a term of three years. 

भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी ऋणदाता एक्सिस बैंक ने शिखा शर्मा को तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए पुनः प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।

4. Tax authorities of the BRICS countries (Brazil, Russia, India, China and South Africa) signed a landmark document (BRICS Taxation Cooperation Memorandum) to establish a mechanism for taxation cooperation.

ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के कर प्राधिकरणों ने कर मामलों में सहयोग बढ़ाने के लिये व्यवस्था स्थापित करने को लेकर ऐतिहासिक समझौते (ब्रिक्स टैक्सेशन कोऑपरेशन मेमोरेंडम) पर हस्ताक्षर किये।

5. Union Minister, Dr. Harshvardhan launched an app named 'Sagar Vani' on the occasion of Foundation Day of Ministry of Earth Sciences for the timely dissemination of Ocean Information and Advisory Services that includes Potential Fishing Zone advisories, Ocean State Forecast, High Wave Alerts and Tsunami early warnings. 

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के स्थापना दिवस के अवसर पर 'सागर वाणी' नामक एक ऐप की शुरूआत की जिसके माध्यम से संभावित मछली पकड़ने के क्षेत्र में परामर्श, महासागर भविष्यवाणी, ऊंची लहरों और सुनामी के बारे में पूर्व चेतावनी जैसी जानकारी और परामर्श को पहुंचाया जा सकेगा ।

6. Seram Nirupama Devi won three bronze medals in the 19th Asian Youth (Boys & Girls) Weightlifting Championships in Kathmandu.

सेरम निरूपमा देवी ने काठमांडू में 19वीं एशियाई युवा (लड़कों और लड़कियों के वर्ग में) भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक जीते।

7. South Korean electronics company, Samsung overtook Intel to become the World’s biggest chip maker.

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, सैमसंग, इंटेल को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता बनी।

8. Indonesia will host the Asian Football Confederation (AFC) Under-19 championship 2018.

इंडोनेशिया एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) अंडर -19 चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी करेगा।

9. Ride-hailing app Ola and restaurant discovery platform and food ordering platform Zomato have entered into a strategic partnership. Under this, users of Ola wallet will be able to book cab as well as order food.

ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने रेस्तरां परामर्श और खाना ऑर्डर करने की ऑनलाइन सुविधा देने वाली कंपनी ज़ोमैटो के साथ साझेदारी की। इसके अंतर्गत ओला वॉलेट के उपयोक्ता कैब बुक करने के साथ-साथ खाना भी ऑर्डर कर सकेंगे।

10. Prime Minister Narendra Modi flagged off a weekly train linking the pilgrimage centres of Ayodhya in Uttar Pradesh and Rameswaram of Tamil Nadu. The train will be known as the 'Shraddha Sethu Express'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या और तमिलनाडु के रामेश्वरम को जोड़ने वाली एक साप्ताहिक रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन को 'श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस' के नाम से जाना जायेगा।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.