1. The Indian women's basketball team defeated Kazakhstan 75-73 in a thrilling contest to climb to Division A of the FIBA Asia Cup 2017.
भारतीय महिला बास्केटबाल टीम ने आज यहां रोमांचक मुकाबले में कजाखस्तान को 75-73 से मात देकर फीबा एशिया कप 2017 के डिवीजन ए में प्रवेश किया।
2. The World Bank has approved a total of USD 570 million for two projects in Bangladesh to improve health, nutrition, and population services and strengthen the country’s public procurement.
विश्व बैंक ने बांग्लादेश में दो परियोजनाओं के लिए कुल 57 करोड़ डॉलर की राशि मंजूर की है। यह परियोजनाएं स्वास्थ्य, पोषण और जन सेवांए बेहतर करने और देश में सार्वजनिक खरीद को मजबूत करने से जुड़ी हैं।
3. Ravi Mittal, additional secretary in the Finance Ministry, has been appointed a part-time member on the board of Irdai.
वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रवि मित्तल बीमा नियामक इरडा के निदेशक मंडल में अंशकालिक सदस्य नियुक्त किये गये।
4. Mumbai's Aditya Patil and Suhaani Lohia have clinched bronze medals at the Asian School Chess Competition in China.
मुंबई के आदित्य पाटिल और सुहानी लोहिया ने चीन में एशियाई स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते।
5. India shooter Tejaswini Sawant of Maharashtra won the women's 50m rifle 3 positions event in the XVII Kumar Surendra Singh Memorial Shooting championship.
भारतीय निशानेबाज महाराष्ट्र की तेजस्विनी सावंत ने 17वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीता।
6. The Centre announced to set up a 220-acre mega electronic systems design and manufacturing cluster in Assam.
केंद्र ने असम में 220 एकड़ क्षेत्र में वृहद इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली डिजाइन एवं विनिर्माण संकुल लगाने की घोषणा की।
7. Senior leader of Uttarakhand Kranti Dal and state agitator Ved Uniyal passed away. He was 65.
उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं राज्य आंदोलनकारी वेद उनियाल का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।
8. Indian boxers packed quite a heavy punch at the 48th Grand Prix Usti Nad Labem, clinching five gold, two silver and one bronze medal at the event in the Czech Republic.
भारतीय मुक्केबाजों ने चेक गणराज्य में 48वीं ग्रां प्री उस्ती नाद लाबेम चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU