mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Spotlight : Celebrating Cleanliness

Mahendra Guru


Swachhta Pakhwada observed in the Ministry of Communications from 1st to 15th July.

The Minister of Communications Shri Manoj Sinha said that the Swachhta Campaign always gets a boost if large Departments like Posts, Telecom and its PSUs carry out intensive exercise of not only cleaning their offices, its premises, colonies but also work along with the society and community through shramdan and tree plantation activity to promote Green and clean India. The Swachhta Pakhwada observed in the Ministry from 1st to 15th July, he said that such large scale activity always plays an important role in spreading awareness on cleanliness in the remotest parts due to the vast reach of Postal and BSNL networks in every nook & corner of the country.
Giving a detailed account of the activities undertaken during the Pakhwada, the Minister informed that the Department of Posts and Department of Telecommunications (HQ) and its PSUs viz. Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), Mahanagar Telephone Limited (MTNL), Indian Telephone Industries Limited Limited (ITI Ltd.), Telecom Consultants India Limited (TCIL), Centre for Development (C-DOT) and Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) took active part in Swachhta Campaign and carried out cleanliness activities not only in their office premises but also in public area outside their premises. The cleanliness was focussed on office chambers, equipment, library, canteen, pathways, corridors, toilets as well as disposal of unserviceable equipment including e-waste etc. As a result of the involvement of all officers and staff, the standard of cleanliness has considerably gone up and would be continued.



संचार मंत्रालय में 01 से 15 जुलाई तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाया गया|
स्‍वच्‍छता पखवाड़े के अवसर पर संचार मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि बड़े विभागों जैसे डाक विभाग, टेलीकॉम और इसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को न केवल अपने कार्यालयों, परिसरों और कालोनियों को स्‍वच्‍छ बनाना चाहिए, अपितु हरियाली को बढ़ावा देने और भारत को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए श्रमदान और वृक्षारोपण के माध्‍यम से समाज और समुदाय के लिए भी कार्य करना चाहिए। इससे स्‍वच्‍छता अभियान का स्‍वरूप बहुत बड़ा हो जाता है। संचार मंत्रालय में 01 से 15 जुलाई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर मी‍डिया को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार के व्‍यापक स्‍तर के कार्य दूरस्‍थ क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता पर जागरूकता बढ़ाने के लिए हमेशा महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्‍योंकि डाक और बीएसएनएल नेटवर्क की व्‍यापक पहुंच देश के प्रत्येक कोने में है। मंत्री महोदय ने उम्‍मीद जताई कि देशभर में ऐसे कार्यों के फलस्‍वरूप नागरिकों को स्‍वच्‍छता के महत्‍व के बारे में बताया जाएगा और वे पूरे वर्ष ऐसे अच्‍छे कार्य जारी रखेंगे।
पखवाड़े के दौरान किये गये कार्यों का विवरण देते हुए मंत्री महोदय ने सूचित किया कि डाक विभाग, दूरसंचार विभाग (मुख्‍यालय) और इसके सार्वजनिक‍ क्षेत्र के उपक्रम जैसे भारतीय संचार उद्योग लिमिटेड (आईटीआई लिमिटेड), टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल), सेंटर फॉर डेवेलपमेंट (सी-डीओटी) और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने स्‍वच्‍छता अभियान में भाग लिया। उन्‍होंने न केवल अपने कार्यालयों में सफाई की, अपितु कार्यालयों से बाहर अन्‍य स्‍थानों पर भी सफाई की। स्‍वच्‍छता में कार्यालय कक्षों, उपकरणों, पुस्‍तकालय, कैंटीन, मार्गों, बरामदों, शौचालयों की सफाई पर भी ध्‍यान केन्द्रित किया। इसमें अनुपयोगी उपकरणों सहित ई-कचरा आदि को भी निपटाया गया। इस अभियान में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के शामिल होने से स्‍वच्‍छता का स्‍तर काफी अच्‍छा रहा और यह आगे भी जारी रहेगा।



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.