mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Spotlight : IMF keeps India's growth forecast at 7.2% for 2017-18

Mahendra Guru

IMF keeps India's growth forecast at 7.2% for 2017-18 

India will stay ahead of China in growth sweepstakes in 2017 as well as 2018, said the International Monetary Fund (IMF) while retaining the country's GDP forecast at 7.2 cent for the current fiscal.
According to IMF's World Economic Outlook Update, India's growth is projected to accelerate to 7.7 per cent in 2018-19, from 7.2 per cent forecast for 2017-18.




आईएमएफ ने 2017- 18 के लिये भारत की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत पर यथावत रखी 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि भारत की वृद्धि की रफ्तार चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के दौरान चीन से आगे बनी रहेगी। आईएमएफ ने भारत की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर पूर्ववत बनाये रखा है।
आईएमएफ की ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत रहेगी जो कि 2018- 19 में बढ़कर 7.7 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी।

Standard Chartered Bank launches Multicurrency Forex Card

Standard Chartered Bank has launched a 'Multicurrency Forex Card' that offers customers the convenience of loading up to 20 widely used currencies on one card.
The card comes with an online reload facility during overseas travel and is designed to offer travelers a secure way to carry money when travelling abroad, Standard Chartered Bank said in a statement.



स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने कई विदेशी मुद्राओं की सुविधा वाला कार्ड पेश किया 
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने कई विदेशी मुद्राओं की सुविधाओं के साथ ‘बहु मुद्रा फॉरेक्स कार्ड’ पेश किया है। इसमें ग्राहकों को एक कार्ड में 20 व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली मुद्राओं की सुविधा उपलब्ध होगी।


स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने एक बयान में कहा कि विदेश यात्रा के दौरान इस कार्ड में आनलाइन फिर से राशि डाली जा सकेगी। यह लोगों को विदेश यात्रा के दौरान सुरक्षित तरीके से धन ले जाने में मददगार होगा।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.