1. The Centre in association with the National Legal Service Authority (NALSA) launched Tele-Law scheme in Bihar with an aim to provide an opportunity to the common man to access legal aid easily.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से सब के लिए कानूनी सहयाता उपलब्धता वाली योजना टेली लॉ का बिहार में शुभारंभ किया।
2. Senior bureaucrat S Aparna, presently Principal Secretary to Gujarat Chief Minister Vijay Rupani, has been appointed as an Executive Director in the World Bank in the US.
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ नौकरशाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की प्रधान सचिव ए अपर्णा को अमेरिका में विश्वबैंक में कार्यकारी निदेशक बनाया गया।
3. American Tori Bowie won the women's 100 metres world title.
अमेरिका की टोरी बोवी ने महिला 100 मीटर विश्व खिताब जीता।
4. Father Edward Hugh McGrath, one of the founding fathers of XLRI, has died in Jamshedpur. He was 94.
एक्सएलआरआई के संस्थापकों में से एक फादर एडवर्ड ह्यूग मैग्रा का जमशेदपुर में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
5. India's Satender Rawat (80+kg) and Mohit Khatana (80kg) settled for silver medals after losing their final bouts in the Asian Junior Boxing Championships in Puerto Princesa, Philippines.
भारत के सतेंदर रावत (80 किग्रा से अधिक) और मोहित खटाना (80 किग्रा) को फिलीपीन्स के पुएर्तो प्रिंसेका में चल रही एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अपने अपने फाइनल मुकाबलों में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
6. Kenya's Geoffrey Kipkorir Kirui won the men's world marathon.
कीनिया के ज्योफ्री किपकोरिर कीरूई ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरूष वर्ग की मैराथन जीती।
7. India's Sajan bagged a bronze medal in Greco-Roman category after defeating Ali Osman Erbay of Turkey at the Junior World Wrestling Championships in Tampere, Finland.
भारत के सजन ने फिनलैंड के तैम्पेरे में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में तुर्की के अली ओस्मान अरबे को हराकर कांस्य पदक जीता।
8. The three-decade old National Crime Records Bureau (NCRB) has been merged with another central police organisation -- the BPRD (Bureau of Police Research and Development) by the government recently with an aim to improve efficiency of development works related to policing.
पुलिस से संबंधित विकास कार्यों की दक्षता में सुधार के उद्देश्य से सरकार ने तीन दशक पुराने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का अन्य केंद्रीय पुलिस संगठन बीपीआरडी (पुलिस अनुसंधान विकास ब्यूरो) के साथ विलय कर दिया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU