Dhoni joins 300 club in fourth ODI
Former Indian skipper Mahendra Singh Dhoni became the sixth Indian to play 300 ODIs. With this he also became the 20th player in the world to play 300 ODIs.
धोनी 300 क्लब में शामिल
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 300 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले छठे भारतीय और दुनिया के 20वें क्रिकेटर बन गये ।
NDB approves $1.4 bn loan for projects in India, China, Russia
Ahead of the BRICS summit, the New Development Bank (NDB) of the five-member group today approved USD 1.4 billion loans for sustainable development projects in China, India and Russia
भारत, चीन, रूस में परियोजनाओं के लिए नव विकास बैंक ने किए 1.4 अरब डॉलर के ऋण मंजूर
अगले हफ्ते होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन से पहले नव विकास बैंक (एनडीबी) ने भारत, चीन और रूस में विकास परियोजनाओं के लिए 1.4 अरब डॉलर के ऋण मंजूर किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस विकास बैंक का गठन पांच सदस्य देशों के समूह ब्रिक्स ने ही किया है।
Economic activity to expand 7.3% this fiscal: RBI
According to Reserve Bank of India, Economic activity as measured by Gross Value Added (GVA) is expected to expand by 7.3 per cent in the current fiscal.
The headline inflation, it said, is expected to be in the range of 2-3.5 per cent in the first half of 2017-18 and 3.5-4.5 per cent in the later part.
चालू वित्त वर्ष में आर्थिक गतिविधियों में 7.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान: आरबीआई
रिजर्व बैंक के अनुसार चालू वित्त वर्ष में सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) पर आधारित आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
शीर्ष बैंक के अनुसार मुख्य मुद्रास्फीति (हेडलाइन इनफ्लेशन) 2017-18 की पहली छमाही में 2.0 से 3.5 प्रतिशत और दूसरी छमाही में 3.5 से 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU