Former Australian Olympic track star dies aged 39
Former Australian Olympic track cyclist, Stephen Wooldridge died. He was 39.
The former star team pursuiter, from New South Wales State, won gold for Australia in the 2004 Athens Olympics, was also a four-time world champion in the discipline and the 2002 Commonwealth Games champion.
आस्ट्रेलिया के पूर्व ओलंपिक ट्रैक साइकिलिस्ट का 39 साल की उम्र में निधन
आस्ट्रेलिया के पूर्व ओलंपिक ट्रैक साइकिलिस्ट स्टीफन वुलड्रिज का निधन हो गया। वह 39 वर्ष के थे।
न्यू साउथ वेल्स राज्य के इस पूर्व स्टार साइकिलिस्ट ने 2004 एथेंस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और वह टीम परसुइट में चार बार के विश्व चैंपियन और 2002 के राष्ट्रमंडल चैंपियन भी रहे।
Melbourne named world's most liveable city for 7th year
Australian city Melbourne has been named the world's most liveable city for the seventh year in a row by The Economist in its Global Liveability Report.
Melbourne is followed by Austrian city Vienna and Canadian city Vancouver.
मेलबर्न दुनिया में रहने लायक सबसे अच्छा शहर
द इकनॉमिस्ट की ग्लोबल लाइवेबल रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न लगातार सातवें वर्ष दुनिया में रहने योग्य सबसे अच्छा शहर बना।
मेलबर्न के बाद ऑस्ट्रिया के शहर विएना और कनाडा के वैंकूवर शहर का स्थान है।
Nepal, China sign 3 pacts to boost energy, economic ties
Nepal and China signed three pacts to further boost their ties in power and energy sectors and undertake a feasibility study to excavate natural gas and petroleum in the Himalayan country, including in the southern Terai plains.
नेपाल व चीन ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए
नेपाल व चीन ने बिजली व ऊर्जा क्षेत्र में अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
इसके साथ ही दोनों देशों ने नेपाल में प्राकृतिक गैस व पेट्रोलियम के उत्खनन को लेकर व्यावहार्यता अध्ययन संबंधी समझौता भी किया है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU