In landmark verdict, instant triple talaq declared illegal by SC, Parliament asked to make law within 6 months
The Supreme Court struck down triple talaq terming the practice of instant divorce among Muslims as "void, illegal and unconstitutional".
शीर्ष अदालत ने एक बार में तीन तलाक बोलने को बताया अमान्य और असंवैधानिक
उच्चतम न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिमों में एक बार में तीन बार तलाक बोलकर दिए जाने वाले तलाक की प्रथा ‘अमान्य’, ‘अवैध’ और ‘असंवैधानिक’ है।
Ajay Vipin Nanavati appointed chairman of Syndicate Bank
Ajay Vipin Nanavati has been appointed as the chairman of Syndicate Bank.
The Appointments Committee of the Cabinet has approved his appointment as Non-Official Director/Non-Executive Chairman in Syndicate Bank for three years, according to an order issued by the Department of Personnel and Training.
अजय विपिन नानावती सिंडिकेट बैंक के चेयरमैन नियुक्त
अजय विपिन नानावती को सिंडिकेट बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश जारी कर सूचना दी कि नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नानावटी की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की है। उनकी नियुक्ति गैर-आधिकारिक निदेशक/ गैर-कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर की गई है।
Navy inducts landing craft utility ship
Adding more teeth to its amphibious warfare capabilities, the Navy inducted a landing craft utility ship which will be deployed for a variety of activities including transporting battle tanks and other heavy weapons systems.
नौसेना ने शामिल किया लैंडिंग क्राफ्ट यूटेलिटी पोत
नौसेना ने जल-थल-आकाश में अपनी युद्धक क्षमता में इजाफा करते हुए लैंडिंग क्राफ्ट यूटेलिटी पोत को शामिल किया। इसका उपयोग युद्धक टैंक और अन्य भारी हथियार प्रणाली की परिवहन सहित विभिन्न गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा।
ONGC board approves HPCL takeover
The board of state-owned Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) gave 'in-principle' approval to acquire government's 51.11 per cent stake in Hindustan Petroleum Corporation (HPCL), the company said in a regulatory filing.
ओएनजीसी के निदेशक मंडल एचपीसीएल के अधिग्रहण को मंजूरी दी
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृति गैस निगम (ओएनजीसी) निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU