Legendary footballer and Olympian Ahmed Khan dead at 90
Ahmed Khan, a member of India's gold winning football team at the first Asian Games in 1951, passed away. He was 91.
A prolific striker, Khan represented India in two Olympic.
Games -- 1948 in London and 1952 in Helsinki apart from two Asian Games in Delhi and 1954 in Manila.
प्रथम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली फुटबॉल टीम के सदस्य रहे अहमद खान का निधन
प्रथम एशियाई खेलों (1951) में फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य रहे अहमद खान का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे।
स्ट्राइकर खान ने दो ओलंपिक खेलों - 1948 में लंदन और 1952 में हेलसिंकी - में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने दिल्ली और 1954 में मनीला में हुए एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
Badminton World Championships: PV Sindhu settles for silver
PV Sindhu settled for silver as she went down to Japan's Nozomi Okuhara in an hour and 50 minutes in the women's singles final of the World Championships in Glasgow and she also missed out on becoming the country's first world champion in this game.
फाइनल में हारी सिंधू, रजत पदक मिला
ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे मैच में शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा और साथ ही वह इस खेल में देश की पहली विश्व चैंपियन बनने से भी चूक गई।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU