RBI announces new Rs 50 note, old notes to remain legal tender
The Reserve Bank of India (RBI) will now issue new bank notes of Rs 50 denomination. The new notes are being made under the Mahatma Gandhi series.
They will also have the motif of 'Hampi with Chariot'.
The new fluorescent notes will be printed in blue and will bear the signature of RBI governor Urjit Patel. The announcement was made in a notification released by the RBI.
रिजर्व बैंक लाएगा 50 रुपये का नया नोट
भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 50 रुपये का नया नोट जारी करेगा जिस पर भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर हंपी (कर्नाटक) के पाषाण रथ के भग्नावशेषों का रुपांकन होगा। यह नोट चमकदार नीले रंग का होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 50 के नए नोट के पृष्ठ भाग पर हंपी के रथ का रुपांकन होगा जो भारत की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण होगा। यह प्रदीप्त नीले रंग का होगा।
Putin appoints Nikolay Kudashev as Russia's new envoy to India
Russian President Vladimir Putin appointed career diplomat Nikolay Kudashev as Russia's new ambassador to India, the countrys embassy here said.
Kudashev, a specialist in South East Asia, is currently the Deputy Director General Secretariat of the Ministry of foreign Affairs of Russia.
पुतिन ने निकोले कुदाशेव को भारत में रूस का नया दूत नियुक्त किया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अनुभवी राजनयिक निकोले कुदाशेव को भारत में रूस का नया राजदूत नियुक्त किया है। रूस के दूतावास ने यह जानकारी दी है ।
दक्षिण-पूर्व एशिया में विशेषज्ञता रखने वाले कुदाशेव वर्तमान में रूस के विदेश मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सेक्रेटरियट हैं ।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU