Vishal Sikka resigns as MD and CEO of Infosys
Vishal Sikka resigned from the post of Managing Director and CEO of Infosys. Sikka has now been appointed as executive vice-chairman of the company.
विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के सीईओ और एमडी पद से दिया इस्तीफा
विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से इस्तीफा दिया। सिक्का को अब कंपनी का एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है।
5 Indian-origin persons in Fortunes annual 40 Under 40 list
Five Indian-origin persons, including Irish Prime Minister Leo Varadkar, have been featured in Fortune's 2017 40 Under 40 list. The Indian-origin persons on the list including Leo Varadkar are 26-year-old Divya Nag, Rishi Shah (31) and Shradha Agarwal (32) and CEO and founder of non-profit Samasource 31-year-old Leila Janah.
फार्चून की सालाना ‘40 अंडर 40’ सूची में भारतीय मूल के पांच लोग
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरादकर समेत भारतीय मूल के पांच लोग फार्चून की 2017 '40 अंडर 40' सूची में शामिल किये गये हैं। सूची में लियो वरादकर समेत भारतीय मूल के लोगों में 26 साल की दिव्या नाग, 31 साल के ऋषि शाह, शारदा अग्रवाल (32) तथा सैमसोर्स की सीईओ तथा संस्थापक लीला जाना शामिल हैं।
Government clears purchase of six Apache attack helicopters in Rs 4,168-cr deal
The Defence Ministry cleared a proposal to buy six Apache combat helicopters and other weapon systems for the Indian Army from the US company Boeing at a cost of around Rs 4,168 crore.
सरकार ने पहली बार सेना के लिए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी
रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये की लागत से छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर और अन्य हथियार प्रणाली खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी। सेना में लड़ाकू हेलीकॉप्टर का यह पहला बेड़ा होगा।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU