1. The Press Council of India and its counterpart in Myanmar signed a Memorandum of Understanding (MoU) on cooperation in the field of media during Prime Minister Narendra Modi's visit to Nay Pyi Taw.
भारतीय प्रेस परिषद और म्यांमार में उसके समकक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नय पाय टाव की यात्रा के दौरान मीडिया के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
2. Senior IAS officer N Baijendra Kumar assumed charge as the Chairman-cum-Managing Director (CMD) of NMDC Limited.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एन बैजेंद्र कुमार ने एनएमडीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाला।
3. In the annual World University Rankings released by Times Higher Education, the Indian Institute of Science of India has reached 251-300 band from last year's 201-250 band, while Oxford and Cambridge universities are on the top in the Global 1000 list.
टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वार्षिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत का प्रमुख संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पिछले साल के 201-250 के बैंड से 251-300 में आ गया है वहीं ग्लोबल 1000 सूची में ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालय अव्वल बने हुए हैं।
4. The seventh edition of India-Sri Lanka joint maritime naval exercise named SLINEX 2017 has been started near Vishakhapatnam (Andhra Pradesh) in Bay of Bengal.
भारत और श्रीलंका ने विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश) के पास बंगाल की खाड़ी में स्लिनेक्स 2017 नामक संयुक्त समुद्री नौसैनिक अभ्यास के सातवें संस्करण की शुरुआत की।
5. Virat Kohli became the highest run-getter while chasing in T20 international matches.
विराट कोहली, ट्वेंटी -20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
6. Nirmala Sitharaman took charge of the defence ministry, becoming the first full-time woman Defence Minister of the country.
निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया और इसके साथ ही वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री बन गईं हैं।
7. India and Japan have agreed to collaborate closely in defence production, including on dual-use technologies.
भारत एवं जापान ने दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी सहित रक्षा उत्पादन वृद्धि में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए।
8. India's biggest gas importer, Petronet LNG Ltd will build Sri Lanka's first liquefied natural gas (LNG) terminal.
भारत की सबसे बड़ी गैस आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, श्रीलंका के पहले तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल का निर्माण करेगी।
9. Vistara and Japan Airlines have signed a Memorandum of Understanding (MoU) for an extensive partnership that includes code share flights and frequent flyer partnership.
विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने एक व्यापक साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें कोड साझा उड़ानें और लगातार फ्लायर भागीदारी शामिल हैं।
10. Viveck Goenka, Chairman and Managing Director of the Express Group, and N. Ravi, a former Editor-in-Chief of The Hindu daily, were unanimously elected Chairman and Vice Chairman respectively of Press Trust of India, the country's largest news agency.
एक्सप्रेस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका और दैनिक समाचार पत्र द हिन्दू के पूर्व एडिटर इन चीफ एन. रवि को सर्वसम्मति से देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU