1. Search engine company Google launched its mobile payment service 'Tez' in India.
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा 'तेज' की शुरुआत की।
2. Senior IPS officer YC Modi has been appointed as the head of the National Investigation Agency (NIA) and Rajinikanth Mishra has been appointed as the Director General of the Sashastra Seema Bal (SSB).
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई सी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का प्रमुख और रजनीकांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।
3. Vice President M Venkaiah Naidu felicitated film-maker S S Rajamouli with the prestigious ANR National Award for his contribution to the Telugu film industry.
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने फिल्म निर्माता एस एस राजामौली को तेलुगू फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
4. Peruvian President Pedro Pablo Kuczynski has appointed a former economy minister Mercedes Araoz as the new prime minister of the country.
पेरू के राष्ट्रपति पेद्रो पाब्लो कुजेन्स्की ने पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री मर्सीडीज अराओज को देश की नयी प्रधानमंत्री घोषित किया।
5. India's Diya Parag Chitale clinched a bronze medal in the girls U-15 category at the Croatia Junior and Cadet Open.
भारत की दीया पराग चिताले ने क्रोएशिया जूनियर और कैडेट ओपन के लड़कियों के अंडर-15 युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता।
6. The human resource development (HRD) ministry, in its first edition of Swachhta Ranking, has recognised the Haryana-based O P Jindal Global University (JGU) as the cleanest higher educational institution.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहली 'स्वच्छता रैंकिंग' में हरियाणा के ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) को सबसे स्वच्छ उच्च शिक्षण संस्थान का दर्जा दिया गया है।
7. Airtel Payments Bank integrated Unified Payments Interface (UPI) on its digital platform.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित प्रणाली शुरू की।
8. Olympic silver medalist Indian shuttler PV Sindhu won the women's singles title of the Korea Open Super Series Badminton Tournament by defeating world champion Nozomi Okuhara in the final match.
ओलंपिक रजत पदक विजेता भारतीय शटलर पी वी सिंधू ने विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को फाइनल मुकाबले में हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीता।
9. BJP MP from Rajasthan's Alwar, Mahant Chandnath, died. He was 61.
अलवर से भाजपा सांसद महंत चांद नाथ का निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे।
10. Prime Minister Narendra Modi dedicated to the nation the Sardar Sarovar Dam, almost 56 years after its foundation stone was laid.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित किया। आधारशिला रखे जाने के करीब 56 साल बाद यह बांध देश को समर्पित किया गया है।
11. War hero Marshal Arjan Singh passed away. He was 98. He led the Indian Airforce in the Indo-Pak war of 1965.
युद्ध नायक मार्शल अर्जन सिंह का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। उन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व किया था।
12. The armies of India and the US commenced a joint military exercise ‘Yudh Abhyas’ at a base in Washington.
भारत और अमेरिका की सेना ने वाशिंगटन में एक अड्डे पर ‘युद्धाभ्यास’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU