1. Three Indians - Ratan Tata, Lakshmi Mittal and Vinod Khosla have been featured on Forbes' list of the 100 Greatest Living Business Minds.
फोर्ब्स की 100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिज़नेस माइंड्स की सूची में तीन भारतीयों - रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल और विनोद खोसला को शामिल किया गया।
2. The Indian cricket board (BCCI) has nominated Mahendra Singh Dhoni for the country's third highest civilian award -- the Padma Bhushan.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए नामांकित किया।
3. India TV chairman and editor-in- chief Rajat Sharma will be the new president of the News Broadcasters Association (NBA) for 2017-18.
इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक रजत शर्मा 2017-18 के दौरान न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के अध्यक्ष होंगे।
4. India's second largest software services firm Infosys has signed a seven-year pact with French container shipping major CMA CGM Group. As part of the agreement, Infosys will open a Delivery Center (DC) in Marseille.
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने कंटेनरों की ढुलाई करने वाली फ्रांस की कंपनी सीएमए सीजीएम समूह के साथ सात साल का करार किया। इस करार के तहत इंफोसिस मार्सिएली में एक आपूर्ति केंद्र खोलेगी।
5. Former Delhi football team captain, Santosh Kujur passed away. He was 53.
दिल्ली फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान संतोष कुजुर का निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे।
6. The First ‘BIMSTEC Disaster Management Exercise- 2017’ (BIMSTEC DMEx-2017) will be conducted by the National Disaster Response Force (NDRF) from October 10-13, 2017 in Delhi.
पहला 'बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास- 2017' (बिम्सटेक डीएमईएक्स -017) , राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा दिल्ली में 10 से 13 अक्टूबर, 2017 तक आयोजित किया जाएगा।
7. Saudi Arabia and Britain signed a framework deal for military cooperation.
सऊदी अरब और ब्रिटेन ने सैन्य सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
8. The Govardhan Eco Village, set up by the International Society for Krishna Consciousness (ISKCON) in Palghar district, has won an award for its 'spirit of humanity'.
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) द्वारा पालघर जिले में स्थापित गोवर्धन इको गांव को 'स्प्रिरिट ऑफ ह्यूमैनिटी' पुरस्कार मिला।
9. Dr. Mahesh Sharma, Minister of State (Independent charge) for Culture released the book entitled “Bhartiya Kala Mein Salil Kridayen Evam Sadyahsnata Nayika” authored by Kshetrapal Gangwar and Sanjib Kumar Singh.
केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्रपाल गंगवार और संजीब कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “भारतीय कला में सलिल क्रीडाएं एवं सद्यस्नाता नायिका” नामक पुस्तक का विमोचन किया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU