1. India's table tennis player Mudit Dani won the Under-23 title in the prestigious 2017 Butterfly Badger Open in the United States.
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित धानी ने विश्व स्तर पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुये अमेरिका में अंडर-23 वर्ग में बटरफ्लाई बी बैज़र ओपन 2017 टूर्नामेंट जीता।
2. More than 50 countries signed a treaty to ban nuclear weapons.
50 से ज्यादा देशों ने परमाणु हथियारों को प्रतिबंधित करने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किए।
3. The Board of National Payments Corporation of India (NPCI) announced the unanimous appointment of B Sambamurthy as interim Chairman of the Board.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बी संबामूर्ति को अपने निदेशक मंडल का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की।
4. Fino Payments Bank launched its mobile banking app called 'BPay'.
फिनो पेमेंट्स बैंक ने 'बीपे' नामक अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप की शुरुआत की।
5. Tech giant Google has signed an agreement with HTC to buy part of the Taiwanese company's smartphone business for USD 1.1 billion.
तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के साथ उसके स्मार्टफोन कारोबार को 1.1 अरब डॉलर में खरीदने का समझौता किया।
6. Yesteryear Bollywood actress Shakila, best known for her roles in 'Aar Par' and 'CID', passed away. She was 82.
'आर पार' और 'सीआईडी' में यादगार अभिनय करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री शकीला का निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं।
7. Asian Development Bank (ADB) has sanctioned a USD 300 million loan facility for carrying forward fiscal reforms in West Bengal.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए 30 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा को मंजूरी दी।
8. India has replaced China as the top retail destination in 2017 Global retail development index.
भारत, 2017 वैश्विक खुदरा विकास सूचकांक में चीन को पछाड़कर शीर्ष खुदरा गंतव्य बन गया।
9. India won one gold and two bronze medals on the fifth day of the 5th Asian Indoor and Martial Arts Games.
भारत ने पांचवें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आट्र्स खेलों के पांचवें दिन दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।
10. Vice President inaugurated the National SC ST Hub (NSSH) Confluence organized by Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME).
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एससी-एसटी हब (एनएसएसएच) सम्मेलन का उद्घाटन किया।
11. Novelist Surendra Verma has been awarded with the Vyas Samman for the year 2016 for his novel 'Katna Shami Ka Vriksha Padmapankhuri Ki Dhar Se'.
प्रमुख साहित्यकार सुरेंद्र वर्मा को उनके उपन्यास ‘काटना शमी का वृक्ष : पद्मपंखुरी की धार से’के लिए वर्ष 2016 के व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU