1. Leading industrialist Rajinder Gupta has been unanimously elected as the president of the Punjab Cricket Association.
उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को सर्वसम्मति से पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) का अध्यक्ष चुना गया।
2. Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of an AIIMS hospital at Bilaspur in Himachal Pradesh on October 3.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में तीन अक्तूबर को एम्स की आधारशिला रखेंगे।
3. Max Healthcare is bringing its domain expertise in patient care to people within the environs of their homes with the launch of its new vertical Max@Home.
स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मैक्स हेल्थकेयर ने घरों पर स्वास्थ्य सेवा देने की नयी श्रेणी में 'मैक्स@होम' नाम से प्रवेश किया है।
4. A spy satellite for the U.S. National Reconnaissance Office (NRO) has been launched from Vandenberg Air Force Base in California.
अमेरिका के राष्ट्रीय टोही कार्यालय (एनआरओ) के लिए कैलीफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से एक खुफिया उपग्रह प्रक्षेपित किया गया।
5. India defeated Australia by five wickets in the third one-day international match, taking an unbeatable 3-0 lead in the five-match series and also secured the number one position in the ICC Team Rankings.
भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करने के साथ आईसीसी टीम रैकिंग में भी नंबर एक स्थान हासिल किया।
6. Indian Wrestler Bajrang won a gold medal on the ninth day of the 5th Asian Indoor and Martial Arts Games.
भारतीय पहलवान बजरंग ने पांचवें एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट खेलों के नौंवे दिन स्वर्ण पदक जीता।
7. Australia has announced the formation of a National Space Agency in view of rapid growth and prospects in the field of space.
आस्ट्रेलिया ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में तेजी से होते विकास एवं संभावनाओं को देखते हुए एक राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी गठित करने की घोषणा की।
8. Retail major Shoppers Stop has entered into a commercial arrangement with Amazon India to sell its products on the latter's marketplace.
ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन के साथ खुदरा श्रृंखला कंपनी शॉपर्स स्टॉप ने भागीदारी की है जिससे उसे गैर मेट्रो शहरों में उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU