1. According to MasterCard Global Destination Cities Index 2017, Chennai, Kolkata along with the six Indian cities have been featured in with the six Indian cities. Apart from Chennai, Kolkata, Mumbai, Delhi, Pune and Bengaluru have been included in the list.
मास्टरकार्ड ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटिज इंडेक्स 2017 के अनुसार यात्रा के लिहाज से पंसदीदा शहरों में चेन्नई, कोलकाता समेत भारत के 6 शहरों को दुनिया के शीर्ष 100 यात्रा स्थलों की सूची में जगह मिली है। सूची में चेन्नई, कोलकाता के अलावा मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु को भी जगह मिली है।
2. Khadi and Village Industries Commission (KVIC) Chairman Vinai Kumar Saxena has been conferred with 2017 Luxury League Award for his contribution in promotion of brand 'Khadi'.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना को ‘खादी’ ब्रांड के प्रोत्साहन में दिये योगदान के लिए वर्ष 2017 का लक्जरी लीग अवार्ड दिया गया।
3. According to a HSBC survey, India leapt up the global rankings by 12 places to take the 14th spot in terms of best country for expats to live and work in.
एचएसबीसी के एक सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया में रहने और काम करने के लिहाज से प्रवासियों के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में भारत 14वें पायदान पर पहुंच गया है।
4. Veteran Congress leader Makhan Lal Fotedar died. He was 85.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखनलाल फोतेदार का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
5. Five Indians have been included in the top-20 players of the BWF men's singles rankings. These five Indian Players are - HS Prannoy, Kidambi Srikanth, Ajay Jayaram, Sameer Verma and B Sai Praneeth.
बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन पुरुष एकल रैकिंग के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में पांच भारतीय शामिल है। यह पांच भारतीय खिलाड़ी हैं - एच.एस. प्रणय, किदाम्बी श्रीकांत, अजय जयराम , समीर वर्मा और बी साई प्रणीत।
6. Indian captain Virat Kohli became the fastest cricketer to complete 2,000 runs in ODIs as captain.
भारतीय कप्तान विराट कोहली, कप्तान के रूप में एक दिवसीय मैचों में 2,000 रन बनाने वाले सबसे तेज़ क्रिकेटर बनें।
7. India and Norway signed a Letter of Intent to extend bilateral cooperation within health sector through the Norway India Partnership Initiative (NIPI) for a period of three years starting from 2018.
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नार्वे सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ नार्वे-भारत साझीदारी पहल (एनआईटीआई) के जरिये स्वास्थ्य क्षेत्र के भीतर सहयोग बढ़ाने हेतु एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया। यह सहयोग वर्ष 2018 से आरम्भ होकर तीन वर्षों की अवधि के लिए होगा।
8. Watchmaker Fossil has roped in actors Varun Dhawan and Shruti Haasan as its first brand ambassadors in the country.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रुति हासन घड़ी निर्माता समूह फॉसिल के देश में पहले ब्रांड एंबसेडर होंगे।
9. Banking Industry legend Rajiv Sabharwal will be the CEO and Managing Director of Tata Capital Limited.
बैंकिंग उद्योग के दिग्गज राजीव सभरवाल, टाटा कैपिटल लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक होंगे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU