डिजिटल इंडिया की मुहिम में सर्च इंजन गूगल ने अपना UPI आधारित पेमेंट ऐप Google Tez लॉन्च कर दिया है। गूगल तेज एंड्रॉयड व आईओएस दोनों तरह के प्लेटफोर्म के लिए उपलब्ध है। तेज ऐप, यूपीआई सपोर्ट के साथ आता है। यूपीआई एक पेमेंट्स प्रोटोकॉल है जिसे सरकारी संस्थान एनपीसीआई द्वारा संचालित किया जाता है। गूगल तेज ऐप का इस्तेमाल मूवी टिकट, बिल भुगतान समेत कई सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया
जा सकता है। इसे फेसबुक और अमेजन से चुनौती का सामना करना पड़ेगा। गूगल तेज ऐप अलग-अलग भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलगू सपोर्ट करता है। ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद कंपनी यूजर से अपना मोबाइल नंबर डालने और उसे वेरिफाई करने के लिए कहती है।
मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद तेज ऐप के इंटफेस के जरिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज भेज कर आप आसानी से बैंक अकाउंट वेरिफाई करा सकते हैं। एक बार वेरिफाई होने पर, गूगल यूजर से एक यूपीआई पिन डालने को कहता है और इसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर ऐप में देख सकते हैं कि उनके कौन से दोस्त तेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और फिर पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
जानिए कैसे काम करता है यह ऐप
1. सबसे पहले इसे एंड्रॉयड ऐप और iOS पर इसे ऐप स्टोर/प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है.
2. डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना होगा.
3. तीसरे स्टेप के तौर पर आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. इसके लिए अगर आपका अकाउंट मोबाइल नबंर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा. आपको मोबाइल से एक मैसेज किया जाएगा और इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक किए गए होंगे वो खुद ऐड कर लिया जाएगा. अब आप ऑप्शन में जा कर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं.
‘तेज’ सर्विस बैंक के अलावा आॅनलाइन पेमेंट पार्टनर्स जैसे डोमिनोज, रेडबस और जेटएयरवेज को भी सपोर्ट करने में सक्षम है. उदाहरण के तौर पर यदि आप डोमिनोज में कुछ खा रहे हैं या रेडबस से ट्रेवल कर रहे हैं तो डिजिटल पेमेंट ऐप तेज का उपयोग भुगतान के लिए कर सकते हैं.
‘तेज’ को खास भारत के लिए लॉन्च किया गया है और इसलिए यह मोबाइल वॉलेट सर्विस अंग्रेजी के अलावा कई रीजनल भाषाओं को भी सपोर्ट करती है जिसमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं.
कौन से बैंक सपोर्ट देंगे
UPI आधारित गूगल की यह सर्विस लगभग सभी बड़े बैंकों के साथ काम करेगी. पार्टनर बैंक के तौर पर ऐक्सिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU