Sunil Arora appointed Election Commissioner, Achal Kumar Jyoti is CEC
Former bureaucrat Sunil Arora has been appointed the new Election Commissioner of India.
A 1980 batch IAS officer of the Rajasthan cadre, has been the Information and Broadcasting Secretary, and Secretary in the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship.
सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया
पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को भारत का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया।
साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी अरोड़ा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं ।
GDP growth hits three-year low of 5.7% in Q1
India's Gross Domestic Product (GDP) growth rate has reduced to 5.7 per cent in the first April-June quarter of the current financial year. This is the lowest in three years.
पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर तीन साल के निचले स्तर 5.7% पर, मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे कम
भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 5.7% पर आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है।
Gaurav Bidhuri settles for bronze in World Championships
Indian Boxer Gaurav Bidhuri won bronze medal at the World Boxing Championships.
Before this, Vijender Singh (2009), Vikas Krishan (2011) and Shiva Thapa (2015) have won bronze in the world championship.
विश्व चैम्पियनशिप में गौरव बिधूड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया
भारतीय मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता।
इससे पहले विजेंदर सिंह ( 2009) , विकास कृष्णन ( 2011 ) और शिव थापा ( 2015 ) विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं ।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU