mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 01 - 10 - 2017

Mahendra Guru
Daily Current Affairs | 29 - 09 - 2017


1. Google, Bharat Heavy Electricals and State Bank of India have been named as the top three best places to work in India by leading global job site Indeed.

देश नौकरी के लिहाज से तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल, सार्वजनिक क्षेत्र के भारत हेवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल हैं। वैश्विक रोजगार वेबसाइट इंडीड ने एक अध्ययन में यह कहा है।

2. Reliance Industries ltd has jumped five places to rank as the world’s third-biggest energy company behind Russian gas firm Gazrpom and German utility E.ON, according to Platts Top 250 Global Energy Company Rankings.

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी बन गयी है। रिलायंस ने पिछले साल की तुलना में इस मामले में पांच स्थानों की छलांग लगायी है। उससे आगे रूस की गैस फर्म गेज़प्रॉम और जर्मनी की ई.ऑन है।

3. Artificial intelligence banking platform Payjo has launched an AI-powered chat assistant for State Bank of India to addresses customer enquiries.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बैंकिंग मंच 'पेजो' ने भारतीय स्टेट बैंक के लिए एक चैट सहायक सेवा शुरू की है जो उसके ग्राहकों के प्रश्नों का समाधान करेगी।

4. Bollywood superstar Salman Khan has been honoured with the Global Diversity Award 2017 in the British Parliament House. 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ब्रिटिश पार्लियामेंट हाउस में ‘ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड 2017’ से सम्मानित किया गया। 

5. Vice President M Venkaiah Naidu felicitated film-maker S S Rajamouli with the prestigious ANR National Award for his contribution to the Telugu film industry. 

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने फिल्म निर्माता एस एस राजामौली को तेलुगू फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। 

6. A coffee table book on the life of Prime Minister Narendra Modi was globally launched and presented to several American lawmakers. "The Making of a Legend" has images and text depicting Modi’s journey, his struggles and initiatives since assuming the office in 2014.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित किताब का यहां विश्वस्तर पर विमोचन किया गया। ‘दि मेकिंग ऑफ ए लेजेंड’ में मोदी की जिंदगी से जुड़ी बातें और तस्वीरें हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद के उनके संघर्षों एवं विभिन्न पहलों को भी किताब में बयां किया गया है।

7. Indian Prime Minister Narendra Modi launched the ‘Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana-Saubhagya’ in New Delhi to mark the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyaya. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य' का शुभारंभ किया। 

8. Cabinet approved signing of (i) Inter-bank Local Currency Credit Line Agreement and (ii) Cooperation Memorandum relating to Credit Ratings by EDIM Bank under BRICS Interbank Cooperation mechanism.

मंत्रिमंडल ने (i) इंटर-बैंक स्था नीय करेंसी क्रेडिट लाइन करार और (ii) ब्रिक्सम इंटर-बैंक सहयोग व्य वस्था) के अंतर्गत ईडीआईएम बैंक द्वारा क्रेडिट रेटिंग से संबंधित सहयोग ज्ञापन पर हस्ता्क्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.